एक्सप्लोरर
Advertisement
मूड भले ही कैसा हो, इस नए मास्क को पहनने पर व्यक्ति सिर्फ मुस्कराएगा
जापान के एक स्टोर अपने कर्माचारियों के लिए एक विशेष प्रकार का मास्क बनवाया है. इस मास्क में उनकी असल मुस्कराहट प्रिंट की गई है. इससे उनका मूड भले ही कैसा ही रहे लेकिन वे ग्राहकों को मुस्काते हुए ही दिखेंगे.
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दुनिया के कई देशों ने मास्क पहनने को अनिवार्य रूप से लागू किया हुआ है. इसके साथ ही महामारी से बचने के लिए अन्य उपाय भी लागू कर रखे हैं. इस न्यू नॉर्मल के बीच जापान के एक स्टोर ने एक नई पहल की है जिस उसने 'स्माइल कैंपन' कहा है.
जापान के डिस्काउंट स्टोर Takeya ने इस कैंपन के लिए अपने कर्माचारियों के लिए एक विशेष प्रकार का मास्क बनवाया है. इस मास्क में उनकी असल मुस्कराहट प्रिंट की गई है. इससे उनका मूड भले ही कैसा ही रहे लेकिन वे ग्राहकों को मुस्काते हुए ही दिखेंगे. कंपनी ने अपने पुरुष और महिला कर्माचारियों के लिए अलग-अलग मास्क छपवाए हैं. कंपनी के अनुसार उसके इस कैंपने का मकसद अपने कर्मचारियों को दोस्ताना औऱ भरोसेमंद दिखाना है.
????コロナ禍でマスクが常態化された中、 「マスクを通してでも私は笑顔を届けたい」 という想いで 今日から「#スマイルキャンペーン」をスタート! 詳しくは⇒https://t.co/9OgaHojCKj
????スマイルマスクで笑顔になった方、 ❤️ぜひリツイートしてね~#多慶屋 #上野 #ウエノスマイル #スマイルマスク pic.twitter.com/m49mcGmdil — 多慶屋(たけや)公式@スタッフ一同スマイルマスク着用中!怖がらないでね (@takeya_co_jp) August 10, 2020
स्टोर ने अपने इस अभियान को ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि इसके जरिए वह लोगों के चहरों पर मुस्कराहट लाना चाहते हैं. इसके ट्विटर पर आने के बाद दुनियाभर में इसकी चर्चा होने लगी और इसने अभियान को काफी लोकप्रियता मिली. लोगों को स्टोर का नए मास्क पहनने का कॉन्सेप्ट अच्छा लगा और उन्होंने इसकी तारीफ की.
यह भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion