कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दुनिया के कई देशों ने मास्क पहनने को अनिवार्य रूप से लागू किया हुआ है. इसके साथ ही महामारी से बचने के लिए अन्य उपाय भी लागू कर रखे हैं. इस न्यू नॉर्मल के बीच जापान के एक स्टोर ने एक नई पहल की है जिस उसने 'स्माइल कैंपन' कहा है.
जापान के डिस्काउंट स्टोर Takeya ने इस कैंपन के लिए अपने कर्माचारियों के लिए एक विशेष प्रकार का मास्क बनवाया है. इस मास्क में उनकी असल मुस्कराहट प्रिंट की गई है. इससे उनका मूड भले ही कैसा ही रहे लेकिन वे ग्राहकों को मुस्काते हुए ही दिखेंगे. कंपनी ने अपने पुरुष और महिला कर्माचारियों के लिए अलग-अलग मास्क छपवाए हैं. कंपनी के अनुसार उसके इस कैंपने का मकसद अपने कर्मचारियों को दोस्ताना औऱ भरोसेमंद दिखाना है.
स्टोर ने अपने इस अभियान को ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि इसके जरिए वह लोगों के चहरों पर मुस्कराहट लाना चाहते हैं. इसके ट्विटर पर आने के बाद दुनियाभर में इसकी चर्चा होने लगी और इसने अभियान को काफी लोकप्रियता मिली. लोगों को स्टोर का नए मास्क पहनने का कॉन्सेप्ट अच्छा लगा और उन्होंने इसकी तारीफ की.
यह भी पढ़ें-