Jio Down in Mumbai: मुंबई सर्कल में जियो नेटवर्क डाउन होने पर यूजर्स ने लिए मजे, मीम्स शेयर कर उड़ाया मजाक
Jio Down in Mumbai: कई जियो Users अभी भी कॉल करने या रिसीव करने में असमर्थता जता रहे हैं. कुछ यूजर्स नेटवर्क में दिक्कत के बाद मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.
Reliance Jio Networks Down in Mumbai: मुंबई सर्कल में जियो नेटवर्क (Jio Networks) डाउन है. मोबाइल यूजर्स (Mobile Users) को कॉल कनेक्ट करने या फिर कॉल रिसीव करने में परेशानी हो रही है. ये परेशानी पूरे मुंबई टेलीकॉम सर्कल में हो रही है. जहां रिलायंस जियो उपयोगकर्ता नेटवर्क आउटेज की समस्या को लेकर रिपोर्ट कर रहे हैं. कई उपयोगकर्ता (Users) अभी भी कॉल करने या रिसीव करने में असमर्थता जता रहे हैं. कुछ यूजर्स नेटवर्क में दिक्कत के बाद मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.
मुंबई सर्कल में नेटवर्क डाउन होने पर यूजर्स ने लिए मजे
मुंबई टेलीकॉम सर्कल (Mumbai Telecom Circle) में कई लोगों ने शिकायत की है कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) के नंबरों से आने वाली कॉल्स कनेक्ट नहीं हो पा रही हैं. ट्विटर पर कई जियो यूजर्स नेटवर्क में दिक्कत होने की बात को शेयर कर रहे हैं. कई जियो यूजर्स ने जानकारी देते हुए ये बताया कि वो अपने जियो नंबर से कोई भी मोबाइल फोन कॉल नहीं कर पा रहे हैं. एक जियो यूजर्स ने मजेदार मीम्स भी शेयर किया है. यूजर्स ने ट्विटर पर एक फिल्म की तस्वीर शेयर की.
Every Jio users Right now #Jiodown @reliancejio pic.twitter.com/Vbh2C5rwW3
— Tausif_khan (@Tausifk48137126) February 5, 2022
कॉल करने में असमर्थ यूजर्स
इसके साथ ही नॉन-Jio नंबर वाले भी जियो फोन नंबर वाले मोबाइल यूजर्स को कॉल नहीं कर पा रहे हैं. Jio ने अभी तक आउटेज की वजह से होने वाली समस्या को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है. गैर-Jio नंबर वाले भी कथित तौर पर Jio नंबर वाले लोगों को कॉल पैच करने में असमर्थ थे. एक और यूजर्स ने नेटवर्क को लेकर ट्वीट किया कि क्या कल्याण क्षेत्र में नेटवर्क में कोई समस्या है? पिछले 20 मिनट से नेटवर्क नहीं मिल रहा है. वही एक और यूजर्स ने लिखा मुंबई के कई हिस्सों में जियो नेटवर्क डाउन है. अपना फ़ोन फिर से चालू न करें
Jio is down in many parts of Mumbai. Don't restart your phone again n again 😅 #JioDown pic.twitter.com/YAuwhzeuJ4
— Sonu Prajapati (@TechMumbaikar) February 5, 2022
हालांकि अब बताया जा रहा है कि Jio नेटवर्क ने कई यूजर्स के लिए फिर से काम करना शुरू कर दिया है. फिर भी कई जगहों पर अभी भी दिक्कतें आ रही हैं. समस्या का समाधान जल्दी न होने से कई यूजर्स कॉल करने को लेकर परेशान हैं.
ये भी पढ़ें:
Trending: पूणे के एक जोड़े ने की 'ब्लॉकचैन वेडिंग', भारत में ऐसी शादी करने वाला पहला कपल
Watch: रैंप से टेकऑफ के दैरान कम रह गई स्पीड, लैंडिंग के दौरान खिलाड़ी को उठानी पड़ी मुसीबत