Viral Video: आशिकी का भूत सिर पर सवार हो या फिर प्यार में बेवफाई झेलनी पड़ी हो, ज्यादातर आशिक गूगल पर शायरी और सॉन्ग की तलाश में रहते हैं. दिल टूटने का दर्द कुछ आशिकों को इतना गहरा दर्द देता है कि वह अपने प्रेमिकाओं की याद में आंखों में आंसू ला देने वाले गाने गाते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही शख्स सोशल मीडिया पर सामने आया है.


इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शख्स को काफी पसंद किया जा रहा है. जो की हाथों में गिटार लिए अपनी एक्स के लिए गाने गाते देखा जा रहा है. गाना भी इतने प्यारे अंदाज में गा रहा है कि हर कोई इस वीडियो को देखने को मजबूर हो रहा है. वहीं वीडियो में एक ट्विस्ट भी छुपा हुआ है. जिसे देखने के बाद यूजर्स अपनी हंसी को काबू में नहीं कर पा रहे हैं.






एक्स गर्लफ्रेंड को याद कर रहा शख्स


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर नरेन्द्र सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसमें एक शख्स को कार के अंदर बैठ कर अपने दोस्तों के बीच गिटार बजाते देखा जा रहा है. जिस दौरान वह कहता है कि उसने यह गाना अपनी एक्स के लिए लिखा है और वह उम्मीद करता है कि लोगों को यह गाना पसंद आएगा. इसके बाद वह गिटार बजाते हुए गाना सुनाने की तैयारी करता है.


वीडियो में दिखा ट्विस्ट


फिलहाल जहां यूजर्स शख्स से एक दिल तोड़ देने और आंखों में आंसू ला देने वाले गाने का इंतजार कर रहे थे. उन्हें एक ट्विस्ट नजर आता है. शख्स गिटार बजाने के बाद जैसे ही सुर लगाते हुए गाना शुरू करता है उसके गले में खिच-खिच होती है और वह कार से बाहर मुंह कर थूक देता है. इसके बाद वह दर्शकों से उसे सुनने के लिए धन्यवाद कहता है.


यूजर्स की निकली हंसी


दरअसल वीडियो में शख्स अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के लिए कोई गाना डेडिकेट या फिर नहीं गाता है. वह सिर्फ उसे याद कर उसकी यादों पर थूक देता है. जिसे देख यूजर्स अपनी हंसी को काबू में नहीं रख पा रहे हैं. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे ज्यादातर यूजर्स तेजी से शेयर करते नजर आ रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: पति के पर्स से पैसे निकालने की निंजा टेक्निक हुई वायरल, हर कोई करना चाहेगा ट्राई