टैटू का क्रेज इस कदर सिर चढ़ा, शरीर के हर अंग पर बना डाला टैटू, शरीर पड़ गया नीला
यह मामला कनाडा का है जहां पर एक शेफ रेमी नाम के शख्स ने अपने पूरे शरीर में टैटू बनवाया है जिसके कारण पूरा शरीर नीला हो गया है.
टैटू का क्रेज अक्सर युवाओं में देखने को मिलता है. लेकिन कुछ पागलपन ऐसे भी होते हैं जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है. टैटू के चक्कर में कई लोगों ने ऐसे-ऐसे कारनामे किए है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
एक ऐसा ही मामला कनाडा से आया है. जहां पर एक शेफ रेमी नाम के शख्स ने अपने पूरे शरीर में टैटू कराया है और ये टैटू कोई सामान्य टैटू नहीं बल्कि पूरे शरीर में कराया है जिसके कारण पूरा शरीर नीला हो गया है.
View this post on Instagram
शेफ रेमी के शरीर को देखकर आप दंग रह जाएंगे क्योंकि टैटू के कारण पूरी शरीर का चमड़ा नीला हो चुका है. शरीर का कोई अंग नहीं बचा है जहां इस शख्स ने टैटू न बनाया हो. टैटू प्रेम में वो इस कदर पागल हो गए कि चार सालों तक शरीर पर सुई चलवाता रह गया और पूरे शरीर को गोरे से स्याह नीला बना डाला.
टैटू और पियर्सिंग का उनका प्यार अब भी कम नहीं हो रहा. हालांकि वो अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन से बेहद खुश हैं. सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें भी वायरल रहती है. शेफ रेमी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है. इंस्टाग्राम पर 186,000 से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ करीब 4 सालों से चल रहे इस ट्रांसफॉर्मेशन प्रॉसेस का अनुभव शेयर किया.
शेफ रेमी ने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि हिप्स पर टैटू बनवाना काफी दर्द भरा था. टैटू के साथ रेमी को पियर्सिंग का भी बेहद शौक है. जिसके लिए वो कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. एक बार उन्होंने शरीर के अंदरूनी हिस्सों पर पियर्सिंग करवाई थी, जिसका दर्द असहनीय था.
ये भी पढ़ें-
आखिर क्यों दुनिया के इन रेलवे स्टेशनों पर लोग मानते हैं भूतों का साया? जानिए क्या है सच्चाई
बस से लटक कर स्टंट कर रहा था शख्स, अगले ही पल मिली खतरनाक सजा