Trending News: कई लोग अपनी नौकरी करने और पैसा कमाने के लिए अपने शहर से दूर बड़े शहरों में जाते हैं, यहां वो खुद का घर तो ले नहीं सकते इसलिए किराए के लिए फ्लैट या फिर कोई घर खोजते हैं. लेकिन कई बार बड़े शहरों में इतना ज्यादा किराया मांग लिया जाता है कि वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाता है. ऐसे में एक महिला को बेंगलुरु में एक फ्लैट के लिए महीने का 40 हजार रुपये चुकाने को बोला गया तो वहीं 5 लाख रुपये उससे सिक्योरिटी मनी मांगी गई. इसके बाद ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
बेंगलुरु में एक महीने का रेंट 40 हजार, सिक्योरिटी 5 लाख
'बेंगलुरु रेंट वॉयज' के नए चैप्टर में एक महिला ने दावा किया है कि उसे ₹ 40,000 हर महीने का किराया मांगा गया और उस अपार्टमेंट के लिए 5 लाख रुपये सिक्योरिटी की मांग की गई. हरनिध कौर ने अपने किराए के संकट को शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और उनके पोस्ट ने एक्स पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, जहां कई लोगों ने कहा कि बेंगलुरु में किराए की कीमते "कंट्रोल से बाहर" हैं. तो वहीं कई लोगों ने इसे पागलपन बताया और कहा कि इस शहर के लोगों पर लगाम लगाना बेहद जरूरी हो गया है.
दिल्ली बड़ा शहर फिर भी बेंगलुरु से कम किराया
दिल्ली बेंगलुरु से कई गुना बड़ा शहर है लेकिन यहां भी सिक्योरिटी मनी आम तौर पर एक या दो महीने के किराए के बराबर होती है. लेकिन बेंगलुरु में, जो अपनी आसमान छूती अचल संपत्ति की कीमतों और जगह की कमी के लिए जाना जाता है, यह कीमत पांच या 10 महीने के किराए के बराबर भी हो सकती है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने ये सहमति जताई कि 5 लाख रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट राशि बेंगलुरु के मानकों के हिसाब से भी बहुत ज्यादा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया कि यह एक साल के किराए से ज़्यादा है - जो कि 4.8 लाख रुपये होता है.
यह भी पढ़ें: सिंगल लौंडों को चिढ़ाने वाली खबर, वर्चुअल वाइफ के साथ शख्स ने मनाई छठी एनिवर्सरी
यूजर्स में छिड़ी बहस
पोस्ट के वायरल होने के बाद एक बार फिर इस बात को लेकर बहस छिड़ गई कि कौन सा शहर रहने के लिहाज से सबसे अच्छा है. लोगों ने कहा कि दिल्ली रहने के लिहाज से बढ़िया शहर है. चौड़ी सड़के हैं, कम किराया है, पब्लिक ट्रांसपोर्ट शायद दुनिया में सबसे अच्छा है. हमें बस हवा की गुणवत्ता सुधारने की जरूरत है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि मुंबई में कानून व्यवस्था बढ़िया है, लेकिन फिर भी बेंगलुरु में इतना किराया होना समझ से बाहर है.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप हैं एक नंबर के अंधविश्वासी! उनकी इन हरकतों को जानकर दंग रह जाएंगे आप