Trending Video: महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, ऐसे में जिंदगी जीने के लिए छोटे शहरों में कम पैसे की दिक्कत के कारण लोग कमाने के लिए बड़े शहरों में चले जाते हैं. लेकिन वहां जाकर उनका रहना खाना ही इतना महंगा पड़ जाता है कि वो निराश होकर एक ही बात कहते हैं " ढाक के तीन पात" भारत का बड़ा शहर हो या दुनिया का बड़ा शहर किराया हमेशा ज्यादा ही रहता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स न्यूयॉर्क सिटी का एक बिना बेडरूम वाला फ्लैट दिखाता नजर आ रहा है. यह फ्लैट इतना छोटा है कि इसमें सोने के लिए बेडरूम तक नहीं है. इसका किराया सुनकर तो आप अपना माथा पकड़ लेंगे.


आईएएस की सैलरी से ज्यादा है छोटे से फ्लैट का किराया


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शख्स किराए का फ्लैट दिखाता नजर आ रहा है. यह फ्लैट इतना छोटा है कि इसमें घुसने के बाद यह कब खत्म हो जाएगा आपको पता भी नहीं लगेगा. फ्लैट न्यूयॉर्क सिटी में है, न्यूयॉर्क अमेरिका का सबसे बड़ा और सबसे महंगा शहर है. यहां रहना, खाना पीना हर कुछ महंगा ही है. वीडियो में शख्स जैसे ही अंदर घुसता है एक छोटे से लिविंग एरिया के साथ यह फ्लैट खत्म हो जाता है.


इसके बाद शख्स फर्स्ट फ्लोर पर भी जाता है लेकिन वहां भी लिविंग रूम के अलावा और कुछ नहीं होता. एक छोटी सोने के लिए एक छोटी सी स्लीपिंग वॉल बनी हुई है जिसमें मुश्किल से एक शख्स सो सकता है. इस फ्लैट के लिए 4695 डॉलर किराया मांगा गया है जो कि भारतीय करेंसी में 3 लाख रुपये से भी ज्यादा है. सोशल मीडिया पर वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.


देखें वीडियो






यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को realtoromer नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 99 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारों बार इस वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस किराए में आप भारत में खुद का एक घर खरीद सकते हैं. एक और यूजर ने लिखा...नीचे वाले फ्लोर को लिविंग एरिया और ऊपर वाले फ्लोर को बेडरूम बनाने पर भी यह किफायती नहीं होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भारत में आईएएस की तनख्वाह से ज्यादा तो इस फ्लैट का किराया है.


यह भी पढ़ें: परीक्षा में पूछा गया दिल का डायग्राम,छात्र ने लिखा कुछ ऐसा की गुरु जी को हुए यम के दर्शन, देखें मजेदार पोस्ट