Trending Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ग्राहक कथित तौर पर अपने ओला स्कूटर के सर्विस का बिल 90 हजार आने से इतना खफा हुआ कि उसने शोरूम के सामने ही इसे हथौड़े से तोड़ डाला. शख्स वीडियो में अपने एक दोस्त के साथ नए स्कूटर को हथौड़े से तोड़ते हुआ खासा निराश दिखाई पड़ रहा है. ऐसे में वहां खड़े लोग वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं और शख्स से उसकी नाराजगी की वजह भी पूछ रहे हैं. जैसा की वायरल वीडियो में बताया गया है.


90 हजार आया मरम्मत बिल, तो शख्स ने तोड़ दिया स्कूटर


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ओला के एक ग्राहक को शोरूम के सामने ही हथौड़े से स्कूटर तोड़ते हुए दिखाया गया है. यह घटना तब हुई जब सर्विस सेंटर के कर्मचारियों ने ग्राहक को 90,000 रुपये का मरम्मत बिल थमा दिया. वायरल फुटेज में सफेद टी-शर्ट पहने एक आदमी को शोरूम के सामने रखे स्कूटर को बड़े से हथौड़े से पीटते हुए देखा जा सकता है. बाद में, एक और आदमी आता है और हथौड़े से स्कूटर को तोड़ना शुरू कर देता है. वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, "शोरूम ने 90000 रुपए का बिल बनाया, ग्राहक ने परेशान होकर शोरूम के सामने ही स्कूटर तोड़ दिया.






कुनाल कामरा ने भी कंपनी को लेकर किया था पोस्ट


इससे पहले कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल की खराब ग्राहक सेवा के लिए जमकर आलोचना भी की थी. कामरा ने सोशल मीडिया पर बिक्री के बाद सर्विस की क्वालिटी पर सवाल उठाते हुए ओला सर्विस सेंटर पर खड़े स्कूटर की तस्वीर शेयर की थी. एक्स पर पोस्ट करते हुए कामरा ने सवाल किया, "क्या इंडियन कस्टमर्स की कोई आवाज है? क्या वे इसके लायक हैं? दोपहिया वाहन कई दिहाड़ी मजदूरों की लाइफ लाइन है."


यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी की छात्रा ने स्टेज पर उतारा टॉप, डांस देख यूजर्स बोले, अश्लीलता की हद है, देखें वीडियो


CEO और कामरा के बीच छिड़ी बहस






कामरा की पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा, "चूंकि आप इतनी परवाह करते हैं, कुणाल कामरा, आइए और हमारी मदद कीजिए! मैं आपके इस पेड ट्वीट या आपके असफल कॉमेडी करियर से भी ज्यादा पैसे दूंगा. या फिर चुप बैठिए और हमें असली ग्राहकों की समस्याओं को ठीक करने पर ध्यान लगाने दीजिए. हम तेजी से सर्विस नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं, और जल्द ही बैकलॉग को पूरा कर दिया जाएगा."


यह भी पढ़ें: इश्योरेंस का पैसा उठाने के लिए भालू बन करते थे गाड़ियों पर अटैक! पुलिस ने दबौच कर यूं सिखाया सबक