Replica of Ram Temple Video: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में अब कुछ दिन बचे हैं. भगवान राम के आगमन को लेकर हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है.सोशल मीडिया पर राम भक्त के तमाम वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. कई राम भक्त अनोखे अंदाज में अपनी भक्ति दिखा रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पश्चिम बंगाल के एक युवक ने कुछ ऐसा कारनामा किया है कि लोग अब उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वहीं, लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में युवक ने 20 किलो पार्ले-जी बिस्कुट का उपयोग करके राम मंदिर की एक शानदार रेप्लिका बनाई है. यह वीडियो देखकर लोग काफी हैरान हैं और शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस रेप्लिका में बिस्कुट के अलावा थर्माकोल, प्लाईवुड और गोंद का भी इस्तेमाल किया गया है. राम मंदिर की 4 बाई 4 फीट की रेप्लिका बनाने में पांच दिन का समय लगा है. वीडियो में शख्स को मंदिर की रेप्लिका बनाते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर durgapur_times ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसे शेयर भी किया है.
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये बिस्कुट गरीब बच्चों में बांट देते. एक और यूजर ने लिखा- बेहद शानदार कलाकृति. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- कितनी मेहनत लगी होगी.
ये भी पढ़ें-
Watch: कुत्ते को मजल पहनाने के लिए कहा तो भड़का कपल, शख्स को जमकर पीटा, सामने आया वीडियो