भारत में इस वक्त शादियों का सीजन चल रहा है. हर शहर में तमाम मैरिजहॉल और होटल्स बुक हैं. लेकिन इसके बावजूद भी एक सर्वे में बताया गया कि देश की 81 फीसदी लड़कियां शादी नहीं करना चाहती हैं. यानी वह सिंगल अपनी जिंदगी गुजारना चाहती हैं. इस सर्वे को एक डेटिंग ऐप बंबल ने किया है. सर्वे में शादी और रिलेशनशिप को लेकर कई सवाल लोगों से पूछे गए, इनमें से 81 फीसदी लड़कियों ने शादी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें बिना शादी के अपनी जिंदगी जीना ज्यादा पसंद है.


शादियों के सीजन के दौरान होता है दबाव


जब इस सर्वे में इन लड़कियों से पूछा गया कि आप कब शादी करना चाहती हैं तो 39 फीसदी लड़कियों ने कहा कि वह शादियों के सीजन के दौरान दबाव महसूस करती हैं. दरअसल, शादियों के सीजन के दौरान जब आपके घर के आस-पास या रिश्तेदारों में शादियां होती हैं तो मां बाप पर एक दबाव होता है कि आखिर वो कब अपने बच्चे की शादी करेंगी. ऐसे में मां बाप वही दबाव अपने बच्चों पर डालते हैं, जिसकी वजह से कई बार बिना इच्छा के भी लड़के लड़कियों को शादी करनी पड़ती है.


33 फीसदी लोग नहीं चाहते लंबा रिश्ता


एक वक्त था जब लोग सात जन्मों की कसमें खाते थे. लेकिन अब सात साल भी लंबा लगने लगा है. इस सर्वे के अनुसार 33 फीसदी लोगों को लगता है कि वह शादी के बंधन में बंधने के बाद एक प्रतिबद्ध लंबे संबंध में प्रवेश करने के बाद मजबूर महसूस करेंगे. सीधे शब्दों में कहें तो इन लोगों को लगता है कि शादी के बाद संबंध को सिर्फ निभाने के लिए एक लड़का लड़की आजीवन साथ रहते हैं.


81 फीसदी महिलाएं नहीं जाना चाहतीं ससुराल


एक न्यूज वेबसाइट आईएएनएस में छपी खबर के मुताबिक डेटिंग ऐप बंबल के सर्वे में भारत की 81 फीसदी महिलाओं ने कहा कि वह शादी ना करने और अकेले रहने में ज्यादा सहज और सुखी महसूस करती हैं. जबकि 62 फीसदी का कहना था कि वह अपनी प्राथमिकताओं, जरूरतों और आवश्यक्ताओं को नहीं छोड़ सकतीं. जबकि 83 फीसदी लड़कियां मानती हैं कि जब तक उन्हें एक अच्छा साथी नहीं मिल जाता वह शादी नहीं करेंगी.


ये भी पढ़ें: इस चिड़िया की पॉटी से बनती है दुनिया की सबसे महंगी कॉफी, कीमत इतनी की iPhone14 खरीद लेंगे