रूस- यूक्रेन विवाद के बीच सुर्खियों में आया एक रिपोर्टर, 6 भाषाओं में रिपोर्टिंग करते देख हैरान हुए लोग
इन दिनों रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े विवाद के बीच एक रिपोर्टर लाइम लाइट में आ गया है. फिलिप क्रॉथर नाम के रिपोर्टर को कीव से 6 भाषाओं में रिपोर्टिंग करते देखा जा सकता है.
![रूस- यूक्रेन विवाद के बीच सुर्खियों में आया एक रिपोर्टर, 6 भाषाओं में रिपोर्टिंग करते देख हैरान हुए लोग Reporter Philip Crowther seen reporting in 6 languages amid Russia-Ukraine dispute रूस- यूक्रेन विवाद के बीच सुर्खियों में आया एक रिपोर्टर, 6 भाषाओं में रिपोर्टिंग करते देख हैरान हुए लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/22/843f29017ae38f348228a880cd5a29ac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इन दिनों रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े विवाद ने दुनियाभर को हैरान कर रखा है. वहीं हर कोई रूस की ओर से युद्ध की पहल किए जाने की आशंका लगाए दिख रहा है. जिसके कारण रूस पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ते भी दिख रहा है. बीते दो दिनों से रूस के शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई हैं. वहीं अब रूस और यूक्रेन के विवाद के बीच एक रिपोर्टर तेजी से सुर्खियां बटोरते देखा जा रहा है. जिसे कई भाषाओं मे रिपोर्टिंग करते देखा जा रहा है.
आमतौर पर कोई भी शख्स ज्यादातर एक, दो या तीन भाषाओं में पारंगत देखा जाता है. जिसमें उसे किसी से भी बात करने में कोई दिक्कत नहीं होती है. फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक एक टेलीविजन रिपोर्टर को यूक्रेन से छह अलग-अलग भाषाओं में रिपोर्टिंग करते हुए देखा जा सकता है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हर कोई इस शख्स की चर्चा कर रहा है. फिलहाल इस रिपोर्टर का नाम फिलिप क्रॉथर बताया जा रहा है.
Six-language coverage from #Kyiv with @AP_GMS. In this order: English, Luxembourgish, Spanish, Portuguese, French, and German. pic.twitter.com/kyEg0aCCoT
— Philip Crowther (@PhilipinDC) February 21, 2022
सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा के केंद्र में आए एक रिपोर्टर के वीडियो में उसे यूक्रेन की राजधानी कीव में अंग्रेजी, लक्जमबर्ग, स्पेनिश, पुर्तगाली, फ्रेंच और जर्मन में बोलते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को फिलिप क्रॉथर ने ही अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें एक असेंबल वीडियो में फिलिप क्रॉथर को एक के बाद एक अलग अलग भाषाओं में रिपोर्टिंग करते देखा गया है.
फिलहाल सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा है. बताया जा रहा है कि फिलिप क्रॉथर एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय संबद्ध रिपोर्टर के तौर पर काम करते हैं. फिलहाल फिलिप क्रॉथर का ट्वीट तेजी से वायरल होते देखा जा रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक तेजी से 23 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट और 90 हजार से ज्यादा लाइक मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
हजारों की तादाद में समुद्र तट पर मजे कर रहे थे लोग, तभी ऊपर से क्रैश होकर गिरा हेलीकॉप्टर, थम गईं सांसें
दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk को फिर हुआ प्यार! इस अभिनेत्री को कर रहे हैं डेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)