इन दिनों सोशल मीडिया पर सांपों के कई वीडियो तेजी से वायरल होते देखे गए हैं. सांपों के जहरीले होने के कारण हर कोई इससे काफी ज्यादा डरता है. वहीं अगर यह किसी के घर को अपना निशाना बना वहां अपना डेरा जमा लें तो वहां रहने वाले इंसानों की हालत खराब हो जाती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा रहा है कि एक अजगर किसी महिला के घर के एक कोने में छुप जाता है, जो की काफी डरावना होता है.


दरअसल सनशाइन कोस्ट स्नेक कैचर्स द्वारा फेसबुक पर शेयर किए गए एक वीडियो में बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एक महिला के घर में रात के समय एक सांप घुस जाता है. जिसके आहट के कारण महिला को महसूस होता है कि यह उसके घर में कोई चोर आ गया है. महिला को घर की जांच के दौरान अपनी रसोई की पेंट्री में एक भयंकर अजगर दिखाई दिया.


सनशाइन कोस्ट स्नेक कैचर्स के फेसबुक पर शेयर किए गए वीडियो में एक व्यक्ति को महिला के घर जाते समय घटना के बारे में डिटेल शेयर करते देखा गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही वह व्यक्ति घर में आता है उसे पेंट्री में ले जाया जाता है. कुछ देर खोजबीन करने के बाद अजगर को एक कोने में उलझा हुआ पाया जाता है. इसके बाद वीडियो में उस व्यक्ति को अजगर का रेस्क्यू करते और उसे घर से बाहर ले जाते हुए दिखाया गया है.


सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही इसे कैप्शन दिया गया है 'क्या यह एक चोर है? या पेंट्री में एक बड़ा अजगर!'. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख हैरान हो रहे यूजर्स तेजी से शेयर करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर तकरीबन 53 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है, जिसे लेकर नेटिजन्स ने अपने रिएक्शन में कहा है कि सांपों के कारण अब उनका ऑस्ट्रेलिया में रहना काफी मुश्किल रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
रूस ने दी अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री को स्पेस में छोड़ने की धमकी, जानें क्या है वजह


पहली बार अपनी बहन को देख भावुक हुआ बड़ा भाई, दिल जीत रहा वीडियो