Viral Video: हम सभी जानते हैं कि आग (Fire) लगने पर पानी (Water) डालने से बुझ जाती है. कुछ ऐसा ही फायर एंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट की टीम करते दिखती है. किसी इमारत में आग लगने पर पानी से भरे टैंक पहुंच कर काबू में करते हैं, लेकिन अगर हम कहें कि कभी पानी में भी आग लग सकती है तो आप शायद इस पर यकीन ही न कर पाएं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है. वीडियो में लाखों अरब लीटर पानी को खुद में समाए एक समुद्र के बीच आग की धधकती लपटें निकलती दिख रही हैं. जिसे देख यूजर्स सकते में आ गए हैं.
समुद्र की सतह पर लगी आग
वीडियो में आप देख सकते हैं की समुद्र की सतह पर आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं. आग की इन धधकती लपटों को देख जहां यूजर्स का दिल दहल गया है, वहीं समुद्र में पानी की सतह पर आग को लगता देख दिमाग भी चकरा रहा है. फिलहाल बताया जा रहा है कि यह आग मेक्सिको की खाड़ी में कुछ साल पहले लगी थी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर सभी को हैरत में डाल रहा है.
गैस के रिसाव से लगी आग
जानकारी के अनुसार बताया गया है कि समुद्र (Ocean) की सतह पर एक पाइपलाइन में आई दरार के बाद गैस का रिसाव तेजी से हो रहा था. जिसके आग पकड़ लेने के कारण आग (Fire) तेजी से धधक गई. वीडियो में देखा जा रहा है कि समुद्र की सतह पर लगी आग को बुझाने के लिए उस पर हजारों लीटर पानी डाला जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
School Video: प्राइमरी स्कूल के बच्चों से धुलवाया जा रहा टॉयलेट, वीडियो देख भड़के यूजर्स
Trending News: घर की मरम्मत में मिले 100 साल पुराने नोट, नीलामी में मिले 47 लाख