Bengaluru: ये No Parking साइनबोर्ड हैं बिलकुल अलग, नेटीजेंस ने भी की तारीफ
Viral No Parking Boards: बेंगलुरु (Bengaluru) के कोरमंगला के कुछ निवासियों ने अपने घरों के बाहर लोगों को गाड़ी न पार्क करने की सलाह देते हुए कुछ अलग और रोचक साइनबोर्ड लगाए हुए हैं जो वायरल हो गया है.
Trending: किसी के घर के सामने यदि गाड़ी पार्क कर दी जाए तो जाहिर सी बात है कि घर में आने जाने का रास्ता अवरुद्ध हो जाता है जिससे वहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कार का मालिक (Car Owner) तो कहीं भी पार्किंग करके चला जाता है लेकिन परेशानी वहां के निवासियों को झेलनी पड़ती है. यही वजह है कि कमर्शियल जगहों और सड़कों के अलावा अब घरों के बाहर भी नो पार्किंग (No Parking) का बोर्ड लगा हुआ देखा जा सकता है.
क्रिएटिव No Parking बोर्ड
बेंगलुरु के घरों के बाहर लगे कुछ नो पार्किंग बोर्ड बिलकुल अलग हैं. इनमें लिखी लाइंस इतनी रोचक हैं कि ये साधारण नो पार्किंग बोर्ड की तुलना में बहुत ज्यादा आकर्षक हैं. ये बोर्ड स्वतः ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं.
ट्विटर यूजर ने कुछ ऐसे ही नो पार्किंग बोर्ड बेंगलुरु के कोरमंगला के कुछ निवासियों के घरों के बाहर लगे देखे और उसकी दो तस्वीरें भी शेयर की हैं जिन्हें देखकर नेटीजेंस हैरत में पड़ गए. इन बोर्ड पर लिखी बातें कुछ ही क्रिएटिव हैं जिन्हें देखकर हंसना भी आ जायेगा. हालंकि ये नो पार्किंग बोर्ड घर के मालिक के घर बाहर गाड़ी पार्क करने से होने वाली परेशानी को भी बयान करते हैं.
आप भी देखिए:
Koramangala house owners got no chill for vehicle owners 🤷 pic.twitter.com/5BOUK1qdxh
— Aditya Morarka (@AdityaMorarka) July 3, 2022
ये साइनबोर्ड हैं बहुत अलग
आदित्य मोरारका नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर पर दो साइनबोर्ड की तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें दिखाया गया था कि कैसे घर के मालिक लोगों को अपने घरों के सामने अपनी कार पार्क न करने की सलाह दे रहे हैं. एक में लिखा है, "यहां पार्किंग करने की सोचना भी नहीं." दूसरे में लिखा है, "नो पार्किंग, नहीं, 5 मिनट के लिए नहीं, 30 सेकंड के लिए नहीं, बिल्कुल नहीं!" बेंगलुरू के ये 'नो पार्किंग' (No Parking) के संकेत रचनात्मकता और चंचलता दिखाते हैं. 3 जुलाई को पोस्ट किए जाने के बाद से, इस ट्वीट को 2,298 से अधिक लाइक और 142 रीट्वीट (retweet) मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
CBSE Results: सीबीएसई के रिजल्ट में देरी के चक्कर में Funny Memes से भर गया इंटरनेट