Trending Post: सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जो खोई हुई यादों और चीजों को संजोने और समेटने का एक खूबसूरत जरिया है. हाल ही में 1985 के एक रेस्टोरेंट के खाने के बिल का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको भी पुराने दिन याद आ जाएंगे. अगर आप उस वक्त की पीढ़ी से हो तो.  इस रेस्टोरेंट वाले इस बिल ने पिछले कुछ सालों में बढ़ती हुई खाने की कीमतों को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. वक्त के साथ पुरानी यादों को ताजा करता हुआ ये बिल यकीनन आपको भी पुराने दिनों की याद दिला देगा.


शाही पनीर 8 रुपये, दाल मखनी 5 रुपये


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो शांति सन्स इंटरप्राइजेज का है जो देखने पर 26 दिसंबर 1985 का लग रहा है. बिल में 4 आइटम की टोटल कोस्ट 26.30 रुपये दिखाई गई है, जिसमें 24.30 रुपये का खाना और 2 रुपये टैक्स जोड़ा गया है. इस बिल को देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. बिल में आज 250 रुपये में मिलने वाली दाल मखनी सिर्फ 5 रुपये में दी गई है, इसके अलावा शाही पनीर की कीमत 8 रुपये है तो वहीं 150 रुपये का रायता केवल 5 रुपये में परोसा गया है. इसके अलावा यहां 9 रोटियों कीमत केवल 6 रुपये 30 पैसे वसूली गई है.






यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे महंगा चावल! कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, जानिए क्यों है चर्चा में


बिल देखकर याद आ जाएंगे पुराने दिन


बिल को देखकर आप भी यही सोचेंगे कि अगर यही रेट 2024 में होती तो आप रोज बाहर ही खाना खाते. हर शख्स चाहता है कि इसी रेट में दोबारा अच्छे रेस्टोरेंट पर मिलने लगे. हालांकि यह रेट 1985 के हिसाब से भी महंगी है. उस वक्त 2 रुपये किलो में शक्कर और आटा आ जाया करता था. सोशल मीडिया पर यूजर्स भी बिल को देखकर इसी तरह की बहस में पड़ गए हैं. आइए आपको यूजर्स के कमेंट दिखाते हैं.


यह भी पढ़ें: खुद से शादी करने वाली मॉडल ने 26 साल की उम्र में किया सुसाइड! पांचवी मंजिल से कूद कर दी जान


1985 के हिसाब से यह बिल भी महंगा, बोले यूजर्स


पोस्ट को viralbhayani नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं हजारों लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...उस वक्त सैलरी भी 100 से 200 रुपये मिला करती थी. एक और यूजर ने लिखा...काश वो दिन वापस आ जाएं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...उस वक्त के हिसाब से ये भी महंगा ही है.


यह भी पढ़ें: 83 लाख सैलेरी फिर भी जीने के पड़ रहे लाले! कनाडा मे रह रहे परिवार ने रोया अपना दुखड़ा