सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको कई तरह की अनोखी और अजीब चीजें देखने को मिलेंगी. खासकर फूड ब्लॉगिंग के जमाने में तो खाने को लेकर इतने एक्सपेरिमेंट हुए जितने शायद कभी नहीं हुए. इन्हीं सब में शेफ और फूड वेंडर अजीब अजीब तरह के प्रयोग करने लगे हैं.
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने इंटरनेट पर यूजर्स के बीच बहस छेड़ दी है. जी हां, बहस छिड़ने की वजह है तंदूरी चिकन. आप कहेंगे कि तंदूरी चिकन पर कोई बहस क्यों ही करेगा? लेकिन आप बताइए कि अगर तंदूरी चिकन गुलाबी हो तो क्या आप इसे खाना पसंद करेंगे? बस यही वजह है कि इंटरनेट पर इस यह तंदूरी चिकन बहस की वजह बन गया है.
गुलाबी चटनी के साथ परोसा गया चिकन
वायरल वीडियो में तंदूरी चिकन बनाने की प्रोसेस दिखाई गई है जो दिखने में एकदम नॉर्मल है, लेकिन वीडियो में ट्विस्ट तब आता है जब यह तंदूरी चिकन पिंक कलर में बदल जाता है. अब आप सोचेंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है तो यह आप खुद ही देख लीजिए वायरल वीडियो में. दरअसल, तंदूरी चिकन को मेरिनेट करके पहले कुछ देर रखा गया है, इसके बाद इसे सीख में फंसा कर तंदूर में डाल दिया गया है.
तंदूर से निकले हुए चिकन को गुलाबी चटनी के साथ सर्व करते हुए देखा जा सकता है. तंदूरी चिकन का यह रूप देखकर यूजर्स ने अपना माथा पकड़ लिया है और वह इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो नवी मुंबई के एरोली इलाके के एक रेस्टोरंट का है.
देखें वीडियो
यूजर्स ने निकाला गुस्सा
konkanfusion.airoli नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को अब तक 2.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 37 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह देखने में काफी परेशान करने वाला है. एक और यूजर ने लिखा...चिकन को इंसाफ दो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...तंदूरी चिकन का ये हाल देखकर मुझे रोना भी आ रहा है और गुस्सा भी.
यह भी पढ़ें: Video: मेट्रो स्टेशन पर झगड़ा सुलझाने पहुंचे शख्स को ही पड़ गया थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल