महिलाओं के लिए तैयार किया मेन्यू, आइटम्स के नाम सुन छूट जाएगी आपकी भी हंसी, देखें वीडियो
Viral Video: महिलाओं के शब्दों पर एक रेस्टोरेंट ने अपना मेन्यू बनाया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
![महिलाओं के लिए तैयार किया मेन्यू, आइटम्स के नाम सुन छूट जाएगी आपकी भी हंसी, देखें वीडियो Restaurant named Umda has made a menu with the words Kuch Nahin Aap Hi Bolo Nahi Nahi Tum Hi Bolo महिलाओं के लिए तैयार किया मेन्यू, आइटम्स के नाम सुन छूट जाएगी आपकी भी हंसी, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/14/b88d2d4f6e0c4c2c4ea610c910903e1c1728914887086855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: कहते हैं कि महिलाओं को आज तक कोई नहीं समझ पाया है. महिलाओं को समझना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है. आपने सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे वीडियो देखे होंगे जिनमें महिलाएं अपने पति को नखरे दिखाती और उनसे अपनी बातें मनवाती हुई दिखाई देती होंगी. इसी कड़ी में महिलाओं के मुंह से सबसे ज्यादा सुने जाने वाले शब्द भी ऐसे ही होते हैं, जैसे कुछ नहीं, आप देख लो, आप बताओ, जैसा आपको ठीक लगे, अपने हिसाब से देख लो. वगैरह वगैरह. अब इन्हीं शब्दों पर एक रेस्टोरेंट ने अपना मेन्यू बनाया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
महिलाओं के लिए बनाया खास मेन्यू
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो कि एक रेस्टोरेंट का है. इस रेस्टोरेंट में एक मेन्यू को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. चर्चा इस बात पर है कि मेन्यू में मौजूद खाने के आइटम के नाम महिलाओं के मुंह से सुने जाने वाले शब्दों पर रखे गए हैं. इस मेन्यू में कुछ नहीं, कुछ भी नहीं, कुछ भी, As you wish, नहीं तुम बोलो, नहीं नहीं तुम ही बोलो, नाम वाले अलग अलग आइटम हैं. जो इस मेन्यू को काफी ज्यादा मजेदार बनाते हैं. और हैरानी वाली बात तो ये है कि इन सभी के प्राइस भी इनके सामने दिए गए हैं, जो 220 रुपये से लेकर 300 रुपये तक है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर के नीचे लेटकर स्टंट दिखा रहे शख्स की टूटी कमर, दर्द से तड़पते हुए स्टंटबाज का वीडियो वायरल
नाम पढ़कर छूट जाएगी हंसी
जब एक शख्स इस रेस्टोरेंट पर पहुंचा तो वो इस मेन्यू को देखकर हैरान रह गया और अपनी हंसी नहीं रोक पाया. रेस्टोरेंट का नाम UMDA है और यहां पर महिलाओं के लिए तरह तरह के फूड आइटम रखे गए हैं, लेकिन इनके नाम पढ़कर हर कोई इसका मजाक बनाते हुए हंस रहा है. फनी नाम देखकर यहां खाना खाने आए शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो कि अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: इसने तो सभी को फेल कर दिया, स्त्री-2 के सॉन्ग पर बच्चे ने मटकाई कमर तो यूजर्स ने बांधे तारीफ के पुल
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को _shokeen.jatti_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....ये तो मेरे बजट से बाहर है. एक और यूजर ने लिखा...ये तो निब्बा निब्बी का रेस्टोरेंट है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मेरी तलाश आज पूरी हो गई.
यह भी पढ़ें: मगरमच्छ को छिपकली समझकर पाल रहा था शख्स, इसके बाद जो हुआ जानकर कांप जाएगी रूह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)