Trending Rhino Video: सोशल मीडिया, दिलचस्प वीडियो का खजाना है, जो हर दिन नए अपलोड किए वीडियो के साथ बढ़ता ही रहता है. मोबाइल स्क्रॉल करते समय ऐसे कितनी अनोखी क्लिप देखने को मिल जाती हैं, जिनको देखकर दिन बन जाता है. ऐसा ही एक वीडियो एक गैंडे का वायरल हुआ है, जो अपनी कीपर को देखकर खुशी से झूम उठता है और नाच-नाच कर जश्न मनाने लगता है.


सोशल मीडिया पर एक राइनो और उसकी देखभाल करने वाली महिला के बीच के खूबसूरत बंधन को दिखाने वाला एक हेल्थी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जायेगा. वीडियो में एक गैंडे को अपने बाड़े के अंदर खड़ा हुआ देखा जा सकता है. अगले ही पल एक फीमेल कीपर बाड़े के पास आती है और ये गैंडा उसे देखकर बहुत खुश हो जाता है. अपनी देखभाल करने वाली महिला को देखकर गैंडे का दिल छू लेने वाला रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे अब तक 1.3 मिलियन व्यूज मिल चुके है.


वीडियो देखिए:






वायरल हुआ दिलचस्प वीडियो


वीडियो में आप गैंडे की खुशी को देख सकते हैं. गैंडा देखभाल करने वाली कीपर को देखकर इधर से उधर भागना शुरू कर देता है. ये पूरा नजारा देखकर ये समझा जा सकता है कि जानवर भी बिना बोले अपनी भावनाओं को कितनी आसानी से जाहिर कर सकते हैं. ये बेजुबान जानवर भी सिर्फ प्यार और देखभाल चाहता है. वायरल हो रहे इस रोचक वीडियो को 11 नवंबर को "B&S" नाम की आईडी से ट्विटर पर शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो को इस पेज पर 1.3 मिलियन से अधिक व्यूज़ और 68,000 से अधिक लाइक्स भी मिल चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


बाथरूम सिंगर बना तोता, टॉयलेट सीट पर बैठ गाने लगा गाना