Trending Rhino Video: ऑनलाइन वाइल्डलाइफ (Wildlife Video) से संबंधित हजारों वीडियो अपलोड किए जाते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिसमें जानवरों के साथ हुई किसी अप्रिय घटना को देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो गैंडे का सामने आया है जिसमें वो एक तेज़ रफ्तार से जा रही ट्रक से टकरा जाता है.


सोशल मीडिया पर गैंडे का एक वीडियो तेज़ी से वायरल (Rhino Viral Video) होने के बाद इस वीडियो को फिर से असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साझा किया है.


सीएम ने वीडियो शेयर करते समय ये भी सफाई दी है कि, "गैंडे हमारे खास दोस्त हैं; हम उनके स्थान पर किसी भी उल्लंघन की अनुमति नहीं देंगे. हल्दीबाड़ी में इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में गैंडा बच गया; वाहन को रोका और जुर्माना लगाया गया.इस बीच काजीरंगा में जानवरों को बचाने के अपने संकल्प में हम 32 किलोमीटर के विशेष एलिवेटेड कॉरिडोर पर काम कर रहे हैं."


वीडियो देखिए:







गैंडे की हुए ट्रक से टक्कर


ये वीडियो असम के हल्दीबाड़ी एनिमल कॉरिडोर का है जहां एक गैंडे को तेज रफ्तार ट्रक से टकराते हुए देखा जा सकता है. क्लिप में एक गैंडा जंगल से भागता हुआ आता है और तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ जाता है. ट्रक ड्राइवर ने आखिरी समय में लेन बदलकर गैंडे को टक्कर लगने से बचाने की कोशिश की, लेकिन नहीं कर सका. ट्रक से हिट होने के बाद गैंडा (Rhino) उठता है, लेकिन फिर से नीचे गिर जाता है. फिर वह धीरे-धीरे उठता है और वापस जंगल में भागता हुआ वायरल वीडियो (Viral Video) में नजर आता है.


ये भी पढ़ें:


बड़े जतन से बनाती है चिड़िया अपने बच्चों का आशियाना, 51 दिन की मेहनत को 2 मिनट के Video में देखिए


पिल्ले और कछुए ने खेला फुटबॉल का मैच, कभी नहीं देखा होगा आपने ऐसा Video