Viral Video: इन दिनों कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप का क्रेज दुनियाभर में देखा जा रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर भी इसका असर पड़ते नजर आ रहा है. आए दिन सोशल मीडिया पर फुटबॉल से जुड़े कुछ अनोखे वीडियो सामने आते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स के पसीने छूटते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक विशालकाय गैंडा फुटबॉल मैदान की घास चरते देखा जा रहा है.


आमतौर पर गैंडे काफी भयानक होने के साथ ही काफी डरावने होते हैं. ऐसे में वह गुस्सा आने पर किसी भी जानवर या फिर इंसान की जान लेने से भी नहीं कतराते हैं. फिलहाल गैंडे शाकाहारी होते हैं. ऐसे में वह पेड़ की पत्तियों और घास के मैदान में चरते नजर आते हैं. हाल ही में एक गैंडे को घास के मैदान पर चरते देखा गया है. हैरानी की बात यह है कि वह एक फुटबॉल मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों के बीच घास चरते देखा जा रहा है.






फुटबॉल मैदान में घुसा गैंडा


वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में एक गैंडा नजर आ रहा है. जो घास के मैदान में उगी हरी-हरी घास को खाते देखा जा रहा है. फिलहाल इस दौरान गैंडा शांत रहता है. वहीं फुटबॉल खेलने में दिक्कत होने के कारण खिलाड़ी गैंडे को धक्का देकर मैदान से बाहर करते देखे जा रहे हैं.


गैंडे को बाहर कर रहे खिलाड़ी


वीडियो को शेयर करने के साथ ही सुशांत नंदा ने कैप्शन में लिखा 'सब्सिट्यूड खिलाड़ी को मैदान से बाहर निकालने में खेल रहे खिलाड़ियों को अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ी'. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 3.9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं हर कोई इस वीडियो को देख हैरान रह गया है.


यह भी पढ़ेंः Video: ट्रेन में बैठे इन बुजुर्ग का वीडियो क्यों हो रहा है वायरल,