वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए लोग कई बार कुछ हैरतअंगेज काम भी कर जाते हैं. वहीं रिकॉर्ड बनाने के लिए कुछ लोग ऐसे काम भी कर देते हैं जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. अब एक शख्स ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए 1 दिन से ज्यादा का वक्त झूले पर बिताने से भी परहेज नहीं किया.
झूला झूलना लोगों को काफी पसंद आता है. लोगों को यह काफी आरामदायक भी लगता है. झूले भी अलग-अलग तरह के होते हैं. हालांकि इंग्लैंड में एक शख्स ने झूला झूलते हुए रिकॉर्ड तक बना दिया है. 51 वर्षीय शख्स रिचर्ड स्कॉट ने 36 घंटे झूले पर बिताए और एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
रिचर्ड स्कॉट ने 36 घंटे झूले पर बिताकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इस दौरान रिचर्ड को कुछ देर का ब्रेक लेने का भी कहा गया था. स्कॉट को हर घंटे के दौरान पांच मिनट का ब्रेक लेने की इजाजत भी दी गई थी. रिचर्ड इस रिकॉर्ड को बनाकर काफी खुश भी हैं.
इससे पहले यह रिकॉर्ड 2020 में अमेरिका की क्वीन लेवी के नाम दर्ज था. लेवी ने 34 घंटे झूले पर बिताए थे. हालांकि अब उनका ये रिकॉर्ड रिचर्ड तोड़ चुके हैं. रिचर्ड स्कॉट ने बताया कि इतने घंटे झूले पर बिताना चुनौतीपूर्ण कार्य है. इसकी वजह से कुछ समय कर उनके पैरों में दर्द भी रहा.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त बच्ची का बिगड़ा बैलेंस, पुलिसकर्मी ने तुरंत उठाया ऐसा कदम और बचा ली जान
Viral Video: एक हाथ न होने के बावजूद शख्स ने नहीं मानी हार, बुलंद हैं हौसले तो कर रहा ये काम