गर्मी से राहत पाने के लिए शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़, खूब वायरल हो रही तस्वीर
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक रिक्शा चालक को गर्मी से राहत पाने के लिए अपने ई-रिक्शा पर मिनी गार्डन उगाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स काफी हैरान होते नजर आ रहे हैं.
देशभर के कई राज्यों में लगातार बढ़ रही गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. पर्यावरण में लगातार हो रहे बदलाव के कारण इन दिनों झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. जिससे बचने के लिए लोगों को तरह-तरह के उपाय करते देखा जा रहा है. हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है. जिसमें एक ई-रिक्शा चालक को गर्मी का प्रभाव कम करने के लिए अपने रिक्शा के ऊपर मिनी गार्डन उगाते देखा जा रहा है.
तस्वीर को एरिक सोलहेम द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर सामने आई इस तस्वीर में एक व्यक्ति अपने रिक्शा में बैठा दिख रहा है. फिलहाल उसका ई-रिक्शा वैसा नहीं है, जैसा हम रोजाना बाजारों में देखते हैं. रिक्शा में बैठने वाले ग्राहकों को गर्मी से राहत देने के लिए रिक्शा चालक को अपने ई-रिक्शा पर मिनी गार्डन उगाते साफ देखा जा रहा है.
This Indian 🇮🇳 man grew grass on his rickshaw to stay cool even in the heat. Pretty cool indeed! pic.twitter.com/YnjLdh2rX2
— Erik Solheim (@ErikSolheim) April 4, 2022
रिक्शा की छत को घास की हरी-भरी परत से ढका हुआ देखा जा रहा है. इसके अलावा रिक्शा के चारों ओर कई छोटे गमले वाले पौधे देखे जा सकते हैं. तस्वीर को शेयर करने के साथ ही एरिक सोलहेम ने कैप्शन दिया है कि 'इस आदमी ने गर्मी में भी ठंडा रहने के लिए अपने रिक्शा पर घास उगाई है. वास्तव में यह बहुत अच्छा आइडिया है.'
फिलहाल गर्मी को हराने का यह तरीका ज्यादातर लोगों को पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार तस्वीर को लेकर अपनी राय रखते देखे जा रहे हैं. फिलहाल खबर लिखे जाने तक तस्वीर को 21 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं, वहीं 2 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे रीट्वीट किया है. कुछ यूजर्स का कहना है कि भारतीय व्यक्ति काफी इनोवेटिव होते हैं.
इसे भी पढ़ेंः
रील के चक्कर में रियल हो गई मौत, वीडियो बनाने की लत में 3 दोस्तों की गई जान
ट्रेन में यात्रियों के साथ घोड़े ने भी किया सफर, तस्वीर वायरल होने पर रेलवे ने दिए जांच के आदेश