रिक्शेवाले की 'इंग्लिश' सुन आप भी हो जाएंगे फैन, विदेशी लोगों से बात करते हुए वीडियो हुआ वायरल
Watch: इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक रिक्शावाला 'इंग्लिश' में विदेशी मेहमानों से बातचीत करता हुआ नजर आ रहा है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर आप अगर एक्टिव रहते हैं तो हर समय आपको कुछ नया या अनोखी चीजे वायरल होते हुए दिखती होंगी. आप ने अक्सर एक चीज नोटिस कि होगी कि पर्यटन स्थल पर काम करने वाले काम करते-करते विदेशियों की भाषा बोलना सीख जाते हैं. उनकों रोज बाते करते हुए इसकी आदत पड़ जाती है. कुछ लोग तो विभ्भिन भाषाओं में अपनी पकड़ भी बना लेते हैं और ऐसा नहीं कि ये लोग भाषा सिखने के लिए कोई क्लास लेने जाते हैं. इस समय ऐसा ही एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक रिक्शावाला 'इंग्लिश' में विदेशी मेहमानों से बातचीत करता हुआ नजर आ रहा है.
वीडियो देख हो जाएंगे रिक्शेवाले का फैन
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो आप देख सकते हैं कि रिक्शावाला विदेशी पर्यटक को 'जामा मस्जिद' घूमने के लिए ले जा रहा है. वीडियो में रिक्शावाला शख्स विदेशी मेहमान को जामा मस्जिद के बारे में अंग्रेजी में बता रहा है. वो ये कहता हुआ नजर आ रहा है "ये मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिद है. मस्जिद के पास में पतली गलियां हैं. अगर आपको उन जगहों की फोटो लेनी हो या कुछ खरीदना हो तो आप मुझे बताइए कोई दिक्कत नहीं है. चलिए तो सबसे पहले हम लोग मसालों के बाजार में चलते हैं, यहां एशिया के सबसे बेहतरीन मसाले मिलते हैं. आप उस गली को पैदल घूमिए, फोटो खींचिए और मैं अपना रिक्शा लेकर धीरे-धीरे आपके पीछे चलता रहूंगा." उसके बाद रिक्शावाला उन विदेशी पर्यटकों से पूछता है क्या आप लोग मेरे बात को समझ पा रहे हैं? जवाब में विदेशी कपल बोलता हैं हां. जो इस पुरे वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा था वो रिक्शेवाले को 'NICE' भैया कहता है और इसके जवाब में रिक्शावाला थैंक्यू भैया कहता है। फिर युवक पर्यटकों से ये पूछता है कि आप लोग कहां से हैं ? जवाब में पर्यटक कहते हैं यूक्रेन से। इंटरनेट पर रिक्शेवाला का ये बातचीत का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो देख लोगों ने लिखा-
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @your_daily_guide99 नाम के यूजर ने शेयर कर लिखा-"Samjhane Ka Tarika Thora Casual Hai". वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा-वो भी सोच रहा होगा कि इसको तो हम से ज्यादा इंग्लिश आती है. एक ने लिखा-बहुत बढ़िया। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें: पहले झगड़ा किया, फिर पुलिस वाले के हाथ में काट खाया, बिना हेलमेट स्कूटी सवार की दबंगई देखी क्या?