Rinku Singh Viral Video: आईपीएल में अपनी बैटिंग का जलवा दिखाने वाले रिंकू सिंह ने भारतीय टीम के साथ जुड़ने के बाद भी कमाल कर दिया. सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह को लेकर खूब ट्रेंड चले थे, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका दिया गया. आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला टी-20 मैच खेलते ही ये खिलाड़ी एक बार फिर चमक गया. इस मैच में रिंकू को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. जिसके बाद जब वो अपना चेक और ट्रॉफी लेने पहुंचे तो उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 


बुमराह बने ट्रांसलेटर
दरअसल रिंकू सिंह का हाथ अंग्रेजी में थोड़ा तंग है, जिसके चलते अंग्रेजी कमेंट्रेटर को वो अंग्रेजी में ही जवाब नहीं दे पाए. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी का दिल जीत लिया. जब ट्रांसलेट करने की बारी आई तो कप्तान जसप्रीत बुमराह सामने आए और उन्होंने न्यू कमर रिंकू के लिए सब कुछ आसान कर दिया. यही वजह है कि अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 


क्या बोले रिंकू सिंह?
मैन ऑफ द मैच लेने आए रिंकू सिंह से जब पूछा गया कि अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद आपको कैसा लग रहा है? इसके जवाब में रिंकू ने कहा, ये मेरा दूसरा मैच था, पहले मैच में मेरी बैटिंग नहीं आई. मुझे काफी अच्छा लग रहा है. यही सोच रहा था कि मैं खुद को शांत रखूं. जैसा मैंने आईपीएल के मैचों में किया था. इसके बाद कप्तान बुमराह ने इसे ट्रांसलेट करके बताया. 






कप्तान की हर बात सुनता हूं- रिंकू 
इस दौरान जब रिंकू सिंह से पूछा गया कि क्या आप अपने कप्तान की सारी बातें सुनते हैं तो रिंकू ने बुमराह से हंसते हुए कहा कि हां आपकी तो सुनता ही हूं. इसके बाद रिंकू ने ये भी बताया कि आईपीएल के बाद टीम इंडिया के लिए खेलना उन्हें कैसा लग रहा है. रिंकू ने कहा, मैं पिछले 10 साल से क्रिकेट खेल रहा हूं, मेरा वक्त काफी मुश्किल रहा है. अच्छा लग रहा है कि मेहनत रंग लाई है. 


पिछले कुछ दिनों से रिंकू सिंह और बुमराह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है, लोग रिंकू की बैटिंग के अलावा बुमराह की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं, जो तुरंत उनके ट्रांसलेटर बन गए थे.