राफ्टिंग एक ऐसा एडवेंचर है, जिसे किए बिना आपका मन नहीं मानता है. वहीं अगर आप राफ्टिंग के दौरान किसी लहर में फंस गए तो जान हलक में आ जाती है. यही वजह है कि आए दिन राफ्टिंग के कई वीडियो सामने आते रहते हैं. जिनमें लोग लहरों में फंस जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राफ्टिंग करते हुए कुछ लोगों को देखा जा सकता है. राफ्टिंग कर रहे लोगों को पानी में जंप मारना होता है, लेकिन इनमें से एक बंदा गाइड की बात को पूरा सुने बिना ही नदी में कूद जाता है. 


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है, कुछ लोग रिवर राफ्टिंग कर रहे हैं. इनमें से एक शख्स गाइड की बात को पूरा सुने बिना ही नदी में छलांग लगा देता है जिससे वह बुरी तरह से पानी की लहरों के बीच फंस जाता है. जिसे बड़ी मशक्कत के बाद नाव में बैठाया जाता है. जब उसे बचाया जाता है तो नाव के लोग बोलते हैं क्यों हीरो बन रहा था. गाइड की बात माने बिना पानी में कूद कर हीरो बन लिया आ गया स्वाद. इससे पहले भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें खुद गाइड ही पानी की लहरों का शिकार हो गया था.


देखें वीडियो






यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को real_hills_adventure नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 8 लाख 89 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 20 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या बात है दोस्तों क्या राफ्टिंग है. एक और यूजर ने लिखा...पानी के साथ कभी मजीक नहीं करना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अपनी जान को जोखिम में डालकर वीडियो बनाना अजीब पागलपन है.


यह भी पढ़ें: Viral Video: सांपों के आइलैंड में पहुंचा शख्स, हर तरफ रेंगते दिखे हजारों सांप- वीडियो देख कांप जाएगी आपकी रूह