शादी ब्याह आपने बहुत देखे होंगे, वहां की रस्में, वहां का खाना और वहां मौजूद पहचान के लोग. ये सभी शादी समारोह का अहम हिस्सा होते हैं. जहां शादियों में अलग-अलग रिवाज और रस्में निभाई जाती हैं, वहीं कुछ शादियों की रस्में ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर मजा और शर्म दोनों एक साथ आ जाते हैं. हाल ही में एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा, दुल्हन के लहंगे में घुस कर उसके अंदर के कपड़े को अपने मुंह से खोलता हुआ दिखाई दे रहा है. इस रस्म के पीछे एक मजेदार कहानी है जो आपको खूब हंसाने वाली है. 


दुल्हन के गार्टर को अपने दांतो से खोलता है दूल्हा


कनाडा के ऑन्टेरियो स्थित अक्सब्रिज सैंडफोर्ड कम्युनिटी सेंटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शादी समारोह का आयोजन किया गया है. इस शादी में जो रस्म दिखाई गई है वो इतनी मजेदार है कि आपको यकीनन आनंद की प्राप्ति होने वाली है. वीडियो में दूल्हा दुल्हन के गार्टर (एक तरह जालीदार कपड़ा जो लहंगे के अंदर पहना जाता है) को लहंगे में मुंह घुसाकर अपने दांतों से खोलता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान शादी में आए मेहमान भी कॉफी पीते हुए इसका पूरा मजा ले रहे हैं. यह खेल इतना मजेदार है कि इसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.


देखें वीडियो



यह भी पढ़ें: Video: नहीं देखी होगी बर्थडे पर ऐसी खौफनाक पार्टी, खतरनाक सांपों के बीच लेटकर मनाया जश्न


इसके बाद होती है मजेदार खेल की शुरुआत


पार्टी में इस रस्म के लिए दो स्टेप होते हैं. पहली बारी में दुल्हन बुके टॉस करती है, इस टॉस के दौरान वह अपना बुके कुंवारी लड़कियों की ओर उछालती है, जिसे लड़कियां कैच करने की कोशिश करती है, जो लड़की बुके पकड़ लेती है वह अब आगे के खेल का इंतजार करती है जिसका हिस्सा वो बनने वाली है. अब दूल्हा दुल्हन की तरफ बढ़ता है, लेकिन उसके दोस्त उसे रोकते हैं, वह रिक्वेस्ट करता है और दुल्हन के पास जाकर उसके लहंगे से कुछ निकालने की कोशिश करता है. लंहगे के अंदर दुल्हन के पहने हुए गार्टर को दूल्हा अपने दांतो की मदद से खोलता है. गार्टर खोलने के बाद दूल्हा इस गार्टर को कुंवारे लड़कों की ओर उछालता है.


यह भी पढ़ें: प्लास्टिक सर्जरी के बाद अप्सरा जैसी दिखने लगी यह लड़की, खूबसूरती देख चौंधिया जाएंगी आंखें


इस रस्म से बनाए जाते हैं नए रिश्ते


जब दुल्हा गार्टर उछालता है तो जो भी कुंवारा उस गार्टर को कैच करता है उसे उस लड़की के पास जाना होता है जिसने बुके टॉस के दौरान बुके कैच किया था. अब बारी आती है अगले पड़ाव की. यहां बुके टॉस और गार्टर टॉस के विनर को एक साथ लाया जाता है. लड़की की ड्रेस में घुसकर उसकी जांघों पर उस लूटे हुए गार्टर को कुंवारा लड़का अपने दांतो से पहनाता है. इसके बाद वो हमसफर बन जाते हैं. सोशल मीडिया पर कनाडा का यह रिवाज काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.


यह भी पढ़ें: Viral Video: कोई नहीं पहुंचेगा दिल्ली! इंडिगो की फ्लाइट में रोडवेज बस जैसा हंगामा, चुप कराते रह गए अटेंडेंट


यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन


Forever Video  नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक करीब ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है, तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह काफी अच्छी परंपरा लग रही है. एक और यूजर ने लिखा...मैं भी यही रस्म अपनी शादी में करने वाला हूं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....इससे मजेदार और कुछ नहीं मिला था, मैं हंस हंस कर पागल हो गया हूं.


यह भी पढ़ें: Dil Luminati Concert: दिल्ली पुलिस पर भी चढ़ा दिलजीत दोसांझ का खुमार, गाना पोस्ट कर कॉन्सर्ट को लेकर दी चेतावनी