Watch: सरपंच साहब तो निकल लिए... ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग के दौरान पानी में बह गया कैप्टन, देखें ये वायरल वीडियो
Rafting Viral Video: जैसे ही कमांड देने वाला शख्स उन्हें आगे की कमांड देने लगता है वैसे ही पानी का तेज बहाव नाव को अपनी चपेट में लेता है और सब लोग अस्त-व्यस्त हो जाते हैं.

Trending Video: कहते हैं आग, बिजली और पानी ये किसी के सगे नहीं होते. अगर कोई एक बार इनकी चपेट में आ जाए तो इनसे बचना बेहद मुश्किल हो जाता है. इनमें भी अगर कोई पानी की चपेट में आ जाए तो उसका बचना और भी मुश्किल हो जाता है. कितना भी बड़ा धुरंधर हो कितना भी बड़ा तैराक हो अगर ठीक से पानी के चंगुल में फंस जाए तो बचना बहुत मुश्किल हो जाता है. खासकर अगर पानी तेज बहाव के साथ हो तो यह और भी विकराल रूप धारण कर लेता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें राफ्टिंग करते हुए कुछ लोगों को देखा जा सकता है. उन्हें कमांड देने वाला कैप्टन जब पानी की चपेट में आता है तो वो नाव से ही गिर जाता है और बहुत दूर निकल जाता है. हालांकि इसमें किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचता है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग कर रहे हैं. उन्हें कमांड देने वाला कैप्टन जब उनसे चप्पू चलाने को कहता है तो वो चप्पू चलाकर नाव को आगे बढ़ाते हैं. जैसे ही कमांड देने वाला शख्स उन्हें आगे की कमांड देने लगता है वैसे ही पानी का तेज बहाव नाव को अपनी चपेट में लेता है और सब लोग अस्त व्यस्त हो जाते हैं. इस दौरान कमांड देने वाला शख्स नाव से गिर कर दूर जा गिरता है. ऐसे में उसे काफी देर तक तो समझ नहीं आता कि उसके साथ हुआ क्या है और नाव भी बहकर उससे बहुत दूर निकल जाती है. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं होता. सभी ने सेफ्टी कॉस्ट्यूम पहने होते हैं.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
यूजर्स के रिएक्शन्स
वीडियो को Sumit sharma नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 6.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 2 लाख से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अब आगे क्या करना है यह राज भी ड्राइवर के साथ चला गया. एक और यूजर ने लिखा...कुछ तो अलग था उसमें, हमें फॉरवर्ड बोल कर खुद वहीं रुक गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...सरपंच साहब तो चल दिए, अब गांव की जिम्मेदारी कौन उठाएगा.
यह भी पढ़ें: Watch: भोजपुरी गाने पर रशियन लड़की के साथ युवक ने लगाए ठुमके, इंडिया गेट का ये वीडियो हुआ वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

