Watch: गाड़ी में लिफ्ट देकर शख्स ने मांगा लिया एक हाथ, बोला- शादी है सफारी सूट पहनना है एक हाथ दे दो
Trending Video: आरजे पूरब ने फोन पर बात करते हुए इस शख्स का हाथ नापा और फिर गाड़ी चलाना शुरू किया. लिफ्ट लेने के लिए गाड़ी में बैठे इस शख्स की हालत वीडियो के अंत कर बेहद खारब हो गई थी.
![Watch: गाड़ी में लिफ्ट देकर शख्स ने मांगा लिया एक हाथ, बोला- शादी है सफारी सूट पहनना है एक हाथ दे दो RJ purab prank video goes viral asking for hand donation in brother wedding in car lift prank video Watch: गाड़ी में लिफ्ट देकर शख्स ने मांगा लिया एक हाथ, बोला- शादी है सफारी सूट पहनना है एक हाथ दे दो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/05/a4c038957c80f12505de511baa3bf4e2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prank Viral Video: सोशल मीडिया पर एक से एक मजेदार प्रैंक के वीडियो वायरल रहते हैं. लोग अपने दोस्तों के साथ मजे लेने के लिए एक से एक क्रिएटिव आइडिया प्लान करते हैं और इनके वीडियो दुनिया भर में लोगों को हंसाते हैं. ऐसे ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस वीडियो में आरजे पूरब ने एक शख्स की अपने प्रैंक से हालत खराब कर दी. वीडियो देखने के बाद लोग अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि आरजे पूरब ने अपने प्रैंक को अंजाम देने के लिए एक शख्स को अपनी गाड़ी में बैठाया. इसी के साथ उनका प्रैंक आइडिया भी शुरू हो गया. शख्स के बैठने के कुछ देर बाद दोनों चुप ही रहे और फिर आरजे पूरब ने किसी से फोन पर बात करना शुरू किया. आरजे पूरब ने फोन पर बात करते हुए इस शख्स का हाथ नापा और फिर गाड़ी चलाना शुरू किया. पहले मजाक में ले रहा ये शख्स बाद में पूछने लगा कि कहां ले जा रहे हो. इसके बाद जो कुछ भी हुआ यहां देखिए पूरा वीडियो:
धीरे-धीरे आरजे ने अपना बातें बनानी शुरू की. उन्होंने बताया कि वो अपने भाई के शादी के लिए उनका एक हाथ दान में लेना चाहते हैं क्योंकि उनके भाई का एक ही हाथ है और दर्जी कह रहा है कि वो दो हाथों का ही सफारी सूट सिलेगा. इसके बाद शख्स की हालत खराब हो जाती है और कोई भी इस वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहा है.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और हर इस वीडियो को देखकर अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं इसके साथ ही आरजे के इस प्रैंक आडिया से भी खूब इंप्रेस दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: टॉयलेट सीट पर बैठने वाली थी गर्लफ्रेंड, हुआ कुछ ऐसा कि बॉयफ्रेंड को बनाना पड़ा ये वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)