Trending Karmo Ka Fal Video: भगवान पर भरोसा करने वाले लोग ये मानते हैं कि सबको अपने बुरे कर्मों की सजा इसी जीवन में झेलनी पड़ती है, क्योंकि ऊपर वाले के घर में देर है, लेकिन अंधेर नहीं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने भी आए हैं, जिनमें बुरे कर्मों का इंस्टेंट फल मिलते हुए देखा गया है. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी देखने को मिला, जिसमें एक शख्स, एक महिला को लूटने की कोशिश करता नजर आ रहा है.


ट्विटर कर पोस्ट किए गए इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक आदमी, रात के समय एक महिला को लूटने की कोशिश कर रहा है, जबकि महिला लगातार उससे अपना सामान को बचाते हुए नजर आ रही है. वीडियो में आगे जो होता है उसे देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इस लुटेरे को उसके कर्मों की भयंकर सजा मिल जाती है.


वीडियो देखिए:






चोर के मिली कर्मों की सजा


ट्विटर कर इस वीडियो (Twitter Video) को "इंस्टैंट कर्मा" नाम के पेज पर शेयर किया गया है, जबकि ये अक्सर ऐसे ही कर्मों के फल वाले वीडियो अपने फॉलोअर्स के साथ साझा करते रहते हैं. वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है कि, "ब्राजील में किसी को लूटना चाहते हैं!" वीडियो में आपने देखा कि एक शख्स महिला को लूटने की कोशिश कर रहा है, तभी एक वैन वहां रुकती है जिससे आदमी को उतरता देख ये चोर भागने लगते है, लेकिन ये चोर तुरंत सामने से आ रही एक गाड़ी से टकरा जाता है और वही ढेर हो जाता है. इस पूरे वीडियो को देखने के बाद लोगों को यकीन हो रहा है कि कर्मों की सजा तुरंत भी कभी कभी मिल जाती है.


ये भी पढ़ें:


दवा की दुकान पर ORS लेते-लेते आया हार्टअटैक, सिर्फ 2-3 मिनट में हो गई मौत