Trending: चेन्नई के एक बैंक (Bank Robbery in Chennai) से लगभग 32 किलो सोना लूटकर लुटेरे रफूचक्कर हो गए. बताया जा रहा है कि चेन्नई के अरुंबक्कम इलाके में फेडबैंक गोल्ड लोन (FedBank Gold Loan, Chennai) लूटने से पहले मास्क पहने तीन लोगों ने कर्मचारियों को शौचालय में बंद कर दिया जिसके बाद इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया.
पुलिस आयुक्त शंकर जीवाल ने घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि, "लुटेरों ने स्ट्रांग रूम की चाबियां लीं और कर्मचारियों को शौचालय में बंद कर दिया जिसके बाद कैरी बैग में सोना लेकर फरार हो गए. शाखा प्रबंधक के अनुसार 32 किलो सोना चोरी हो गया है."
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस (Chennai Police) को लुटेरों में से एक के बैंक शाखा के वर्तमान कर्मचारी होने का संदेह है. पुलिस की शक की सुई कितनी सटीक है ये तो समय आने पर ही पता चलेगा. सुरक्षा गार्ड की माने तो लुटेरों ने उसे कोई पेय पदार्थ दिया था जिसको पीने के बाद वो बेहोश हो गया था. फिलहाल घटना के विषय में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पुलिस ने दोषियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है और जांच पड़ताल के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच पाएगी.
32 किलो सोने की चोरी (32 Kilo Gold Loot) ने शहर में हड़कंप मचा दी है. 10 ग्राम सोने की कीमत लगभग 53 हजार रूपये चल रही है. इस हिसाब से 32 किलो सोने की कीमत करोड़ों रूपये हैं जिसे लेकर ये लुटेरे फरार हो गए हैं. अब देखना ये है कि ये लुटेरे कब पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं.
ये भी पढ़ें:
Shocking Video: बेटे को सांप से बचाने के लिए महिला ने उठाया ये कदम, वीडियो देख यूजर्स हुए हैरान
Rajasthan: शादी के 54 साल बाद पिता बना 75 साल का बुजुर्ग, हर तरफ हो रही इस खबर की चर्चा