Wedding robbery video: चोर मॉर्डन हो चुके हैं. चोरी के अनोखे और हिला देने वाले तरीके अपना रहे हैं. चोरों को अपने तरीके पर अब इतना भरोसा हो गया है कि वो सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच से सामान चोरी कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसी ही चौंका देने वाली घटना सामने आई है. जहां चोर एक शादी समारोह में सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच से लाखों रुपए की चोरी कर लेता है. हालांकि चोरी की पूरी वारदात शादी समारोह में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं चोर की तलाश भी जारी है. 


चोर ने लाखों की नकदी और ज्वेलरी से भरा बैग किया चोरी
आपको बता दें कि पूरा मामला झांसी रोड थाना क्षेत्र का है. जहां एक चोर ने अपना शातिर दिमाग लगाकर, टाइमिंग का ध्यान रखते हुए लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर एक शादी समारोह में पहुंचता है. शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो खिंचवाने का कार्यक्रम चल रहा होता है. चोर पहले तो बड़े शातिर तरीके से स्टेज पर फोटो खिंचवाने के बहाने पहुंच जाता है. फिर साइड में खड़े होकर सही वक्त का इंतजार करने लगता है.


शादी समारोह में मौजूद हर्ष बंसल नाम का शख्स उस वक्त स्टेज पर विवाहित जोड़े के साथ फोटो शूट करवा रहा होता है. हर्ष अपना गहनों से भरा बैग पीछे रखकर फोटो खिंचवा रहे होते हैं. चोर हर्ष को फोटोशूट में व्यस्त देखकर चुप चाप उनका बैग लेकर वहां से खिसक लेता है. जानकारी के मुताबिक बैग में डेढ लाख रुपए नगद व 2 लाख रुपए की ज्वेलरी थी.



इस तरीके से चोर बैग लेकर फरार होने में होता है सफल
चोर स्टेज से बैग चुराते वक्त उसे किसी थैले या पन्नी में रख लेता है. फिर उस थैले को बड़े शान से लटकाते हुए बाहर निकल जाता है. जब तक लोगों को चोरी की घटना का पता चलता है तब तक चोर शादी समारोह से बाहर निकल चुका होता है. चोरी की ये पूरी वारदात शादी समारोह में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.      


ये भी पढ़ें: 


Watch: 'स्मार्ट वर्क' से दो युवकों ने घंटों के काम को मिनटों में निपटाया, कुछ इस तरह लगाया ये शानदार जुगाड़


Watch: बैकबेंचर को फ्रंटसीट पर बैठाना पड़ा महंगा, पूरी क्लास को मिली सजा