देशभर में लंबे समय से कोरोना महामारी की रोकथाम होने और लगातार एक्टिव मामलों की संख्या में कमी के बाद तमाम राज्यों में ज्यादातर कोरोना पाबंदियां खत्म हो चुकी हैं. जिसमें दिल्ली में डीडीएमए की बैठक के दौरान मास्क न पहनने पर अब जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. वहीं  महाराष्ट्र में भी मास्क को छोड़कर बाकी सभी तरह के प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. फिलहाल इसी बीच चीन में कोरोना बम के फटने से वहां लॉकडाउन जैसी समस्या बनी हुई है.


दरअसल चीन में कोरोना के नए मामलों में तेजी के चलते वहां लॉकडाउन और तमाम कोरोना प्रतिबंधों को देखा जा रहा है, जो आने वाले समय में कोरोना को लेकर काफी चिंताएं बढ़ाते देखा जा रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होते देखा गया है, जिसमें एक रोबोट को शंघाई की सड़कों पर चार पैरों पर गश्त करते हुए और एक गली के निवासियों के लिए घोषणा करते हुए देखा जा रहा है.






चीन में पिछले कुछ हफ्तों में COVID-19 मामलों में उछाल नजर आया है, जिसके कारण शंघाई में 26 मिलियन लोगों के शहर में दो चरणों में लॉकडाउन की योजना बनाई गए है. बढ़ते मामलों को रोकने के लिए राजमार्ग यातायात को प्रतिबंधित किया गया है और पुलों और सुरंगों को बंद कर दिया गया है. फिलहाल चीन अपने सख्त कोविड प्रोटोकॉल के लिए भी जाना जाता है, जिसमें शहर का व्यापक आदर्श लॉकडाउन शामिल है.


फिलहाल वायरल हो रही क्लिप में एक रोबोट को शंघाई की सड़कों पर चार पैरों पर गश्त करते हुए देखा जा रहा है. जो की लगातार घोषणा करते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो को ट्विटर यूजर एरिक फीगल-डिंग ने पोस्ट किया है. जिसके कैप्शन में बताया गया है कि रोबोट सड़कों पर घूम रहा है और लॉकडाउन के दौरान शंघाई में स्वास्थ्य की घोषणा कर रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
मिठाइयों के साथ हुआ गजब का प्रयोग, स्ट्रीट फूड वेंडर ने बना डाला 'मिठाई मोमो'


नन्हीं सी बिल्ली को चिढ़ाना भारी भरकम सी लॉयन को पड़ा भारी, गाल पर पड़ा जोरदार तमाचा