काम के बोझ से परेशान रोबोट ने की आत्महत्या, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है मामला
Robot Commits Suicide: दक्षिण कोरिया से एक अजीबोगरीब मामला इन दोनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां एक रोबोट ने काम के प्रेशर का नहीं झेल पाने के चलते सुसाइड कर ली है.
Robot Commits Suicide: काम का प्रेशर बहुत बड़ा प्रेशर होता है. लोग काम के चक्कर में इतनी टेंशन ले लेते हैं कि उनकी निजी जिंदगी इससे प्रभावित होने लगती है. सोशल मीडिया पर आपने अक्सर वर्क लाइफ बैलेंस की बातें सुनी होंगी. इंसानों के साथ अक्सर ही समस्या देखने को मिलती है.
इस समस्या के चलते कई बार लोग खतरनाक स्टेप भी ले लेते हैं. इसके अलावा भी अगर लोगों की जिंदगी में पर्सनल ट्रेजेडी होती है. तब भी लोग काफी गंभीर स्टेप्स उठा लेते हैं. इंसान ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उनके अंदर भावनाएं होती हैं.
और जब वह भावना है उन पर हावी हो जाती हैं तब वह सोच विचार नहीं कर पाते. लेकिन कभी आपने सुना है किसी रोबोट ने ऐसा किया हो. दक्षिण कोरिया से ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां एक रोबोट ने सुसाइड कर ली है.
काम के बोझ चलते रोबोट ने की सुसाइड
जब आप पहली बार इस चीज को पढ़ेंगे या सुनेंगे तब आपकी आंखें और कान इस बारे में यकीन नहीं कर पाएंगे कि भला ऐसा भी हो सकता है. पर आपको बता दें यह सच है और ऐसा हुआ है दक्षिण कोरिया में. दक्षिण कोरिया के गुमी सिटी काउंसिल में एक रोबोट ने छलांग मार कर आत्महत्या कर ली है.
बताया जा रहा है यह रोबोट गुमी सिटी काउंसिल में बतौर कर्मचारी काम करता था. अक्टूबर 2023 से इस रोबोट ने सिटी काउंसिल में काम करना शुरू किया था. रोबोट दस्तावेजों की डिलीवरी किया करता था स्थानीय निवासियों को सूचना दिया करता था. सिटी कौंसिल अधिकारियों ने बताया की रोबोट काफी मेहनत से काम किया करता था.
अचानक रोबोट की इस प्रकार आत्महत्या से सभी लोग काफी हैरान है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि रोबोट से ज्यादा काम करवाया जाता था इसलिए उसने आत्महत्या कर ली. तो कुछ लोगों का रहे हैं उसे छुट्टी नहीं दी जा रही थी इसलिए उसने आत्महत्या कर ली.
आत्महत्या से पहले एक जगह काफी देर तक टहलता रहा था
गुमी सिटी काउंसिल में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने रोबोट की आत्महत्या को लेकर कहा कि आत्महत्या से पहले रोबोट एक ही जगह पर काफी देर तक टहलता रहा. इसके बाद उसने छलांग लगा दी और वह टुकड़े-टुकड़े हो गया इसके बाद रोबोट को जब चेक किया गया तो वह काम नहीं कर रहा था.
इस रोबोट को बनाने वाली कैलिफोर्निया की कंपनी बियर रोबोटिक अब रोबोट के टुकड़ों को इकट्ठा करके इसकी जांच कर रही है. रोबोट आधिकारिक तौर पर सिटी काउंसिल में बतौर कर्मचारी काम करता था शहर के लोग इस खबर से काफी हैरान और दुखी है.
यह भी पढ़ें: ओ मोदी जी... खराब सड़क को लेकर भौजाई ने खोल दी सांसद, विधायक की पोल- वीडियो वायरल