आधुनिकता के इस दौर में इंसान ने रोबोट हर तरीके का काम करने के लिए सक्षम कर दिया है. लेकिन कुछ जगहों पर इसके उल्टे प्रभाव देखने को मिले हैं. दरअसल, दक्षिण कोरिया में रोबोट ने इंसान की जान ले ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां एक कंपनी में तैनात रोबोट बॉक्स और इंसान में फर्क नहीं कर सका. इसके बाद उसने कंपनी के कर्मचारी को उठाकर कन्वेयर बेल्ट पर फेंक दिया. रोबोटिक कंपनी का कर्मचारी जब रोबोट की जांच करने पहुंचा तब ये घटना हुई.


दक्षिण कोरिया की न्यूज एजेंसी योनहाप के अनुसार, रोबोट आदमी को सब्जी से भरा बॉक्स समझ बैठा, जिसके बाद रोबोट ने उसे उठाकर फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में जांच बैठा दी है और सेफ्टी मैनेजर पर कार्रवाई भी हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले भी एक ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में एक आदमी फंसकर घायल हो गया था, जिसके बाद कई तरह के सवाल उठे थे. 


हाल ही में बनाया गया था सांस लेने वाला रोबोट


हाल ही में सांस लेने वाला रोबोट बनाया गया था. यह एक ऐसा रोबोट है, जो पसीना भी छोड़ता है. इसे बनाने वाली कंपनी ने इसे स्वेटी रोबोट नाम दिया है. इस रोबोट को कई रोबोट की सहायता से बनाया गया है.  इस थर्मल रोबोट में ऐसे फीचर जोड़े गए हैं, जो इसका मुकाबला सीधे इंसान से करवा रहे हैं. इस रोबोट को पसीना भी आता है और ठंड भी लगती है. इस रोबोट के प्रोजेक्ट को लीड कर रहे कोनराड रिकेक्जवेस्की ने बताया कि एंडी रोबोट को पसीना आएगा और ठंड भी लगेगी, जिसे कांपेगा. फर्म ने स्वेटी बेबी भी बनाए हैं. इन बेबी रोबोट से बच्चों की हेल्थ कंडीशन को समझने में मदद मिलेगी.


ये भी पढ़ें-


VIRAL VIDEO: पहले जंगल में जाकर हाथी को किया परेशान, फिर पूंछ खींचकर उकसाया, ओडिशा में शख्स की शर्मनाक हरकत