Trending News: लोग नए-नए प्रयास करने से पीछे नहीं हट रहें, वहीं अब वेटर का काम रोबोट कर रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन गुजरात के अहमदाबाद का एक कैफे इन दिनों चर्चा में है. इस चर्चा का विषय है, रोबोट. अहमदाबाद में 'द रोबोटिक कैफे' नाम से एक कैफे है, जहां बर्फ का गोला परोसने के लिए एक रोबोटिक वेटर आया है.
यह एक नया और अनोखा अनुभव है, जो अहमदाबाद में देखा जा रहा है. फूड ब्लॉगर कार्तिक माहेश्वरी ने रोबोट का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है कि अहमदाबाद में पहली बार रोबोट वेटर बर्फ के गोले परोस रहा है, और इसकी कीमत सिर्फ 40 रुपये है. लोगों द्वारा इस रोबोट को खूब पसंद किया जा रहा हैं.
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
अहमदाबाद में आया ये रोबोट खास कर बर्फ के गोले परोसने के लिए रखा गया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी पॉपुलर हो रहा हैं साथ ही लोग इसके प्रति खूब प्यार दिखा रहे हैं. बता दें इस वीडियो को मिलियन लोगों ने देखा हैं. अब वे कमेंट कर रोबोट की तारीफ कर रहे हैं.
ये हैं बनाने का तरीका
यहां मिलने वाला बर्फ का गोला कुछ खास अंदाज से बनाया जाता है. सबसे पहले दूध में चॉकलेट सिरप डाला जाता है, फिर उसे मशीन में ठंडा होने के लिए रख दिया जाता है. ठंडा होते ही ये चॉकलेट दूध के छोटे टुकडो में बदल जाते हैं. इसके बाद, इसे सर्व करने से पहले इसपर ऊपर से रंगीन जैम्स और ड्राई फ्रूट डाले जाते हैं.