Trending Video: चीन की राजधानी बीजिंग में वर्ल्ड रोबोट कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जहां हूबहू इंसानों की तरह दिखने वाले रोबोट्स ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार. चीन के झेजियांग ह्यूमनॉइड रोबोट इनोवेशन सेंटर ने सम्मेलन में अपना नया ह्यूमनॉइड रोबोट, NAVIAI प्रदर्शित किया. 1.65 मीटर की ऊंचाई और 60 किलोग्राम वजन वाले इस रोबोट ने कई तरह की कलाबाजियों का प्रदर्शन किया.


चीन में हुआ रोबोट का ग्लोबल शो


आपको बता दें कि चीन में 21 से 25 अगस्त तक बीजिंग में अपना 8 वां विश्व रोबोट सम्मेलन आयोजित किया गया था, चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क की मानें तो इस सम्मेलन में 30 से ज्यादा मैन कैटेगरी और 80 छोटे कार्यक्रम आयोजित हुए. 140 से ज्यादा कॉम्पिटेटर इसमें शामिल थे जिनमें कुल 7000 से ज्यादा प्रतिभागी थे, यह कुल 10 देशों से आए हुए थे.






हूबहू एक्ट्रेसेस जैसे दिखे रोबोट


इंसान जैसे दिखने वाले रोबोट 2 मीटर प्रति सेकंड की गति से चल सकते हैं. हैरानी की बात ये है कि रोबोट दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और इन्हें फीमेल टच दिया गया है जो दिखने में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं थे. जिसने भी रोबोट को देखा वो इनसे अपनी नजरें नहीं हटा पाया. इन्हें प्रतियोगिता में वेस्टर्न ड्रेस पहना कर पेश किया गया था.


रोबोट ने बनाई चाय, दिए भाषण


चीन में हुए इस ग्लोबल इवेंट में जिन रोबोट को प्रदर्शित किया गया उन्होंने कई सारे कारनामे लोगों को करके दिखाए. कुछ रोबोट ने आयोजन में चाय बनाई तो कुछ ने खड़े होकर भाषण भी दिए. कुल मिलाकर यह आयोजन दुनिया को हैरान कर देने वाला था. वीडियो को AshutoshShrivastava नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया जिसे लाखो लोगों ने देखा और सराहा. यूजर्स ने लिखा..."ये सूट पहने एक्ट्रेस की तरह दिखते हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है जो यह दिखाता हो कि ये असली रोबोट हैं."


यह भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा का मंडे मोटिवेशन, जन्माष्टमी के अवसर पर पोस्ट शेयर कर लोगों को दिया 3C फॉर्मुला