रोबोटिक्स को नए जमाने के भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है. ना सिर्फ कई क्षेत्र में कामकाज रोबोटिक्स आधारित होता जा रहा है बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. इसी क्षेत्र में नए साल से पहले एक ऐसा वीडियो सामने आया जो ना सिर्फ लोगों को हैरान कर रहा है बल्कि इसमें रोबोट्स और इंसानों में फर्क करना मुश्किल हो रहा है.


रोबोट्स ने किया डांस
हाल ही में रोबोट्स के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोबोट्स ना सिर्फ शानदार डांस कर रहे हैं बल्कि मूव्स को देखकर ये एकदम प्रोफेशनल्स को भी मात देता दिख रहा है. इस वीडियो को देखने वाले हर शख्स के मन में एक ही सवाल है कि आखिर एक रोबोट इंसानों से भी अच्छा डांस कैसे कर पा रहा है.



सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
दरअसल बोस्टन डायनेमिक्स के रोबोट्स के इस वीडियो को रैक्स चैपमैन ने शेयर किया है. इस वीडियो को बोस्टन डायनेमिक्स की टीम ने नए साल के मौके पर तैयार किया है. वीडियो में ये रोबोट्स लोगों को नए साल की बधाई देते हुए डांस कर रहे हैं. वीडियो में रोबोट्स मशहूर गाने 'डू यू लव मी' पर थिरकते दिख रहे हैं. करीब तीन मिनट लंबे इस वीडियो को देखकर कोई भी इंसान और रोबोट्स के डांस के बीच अंतर नहीं कर पा रहा है.वीडियो में एटलस ह्यूमनॉएड रोबोट और स्पॉट द डॉग रोबोट एक साथ डांस कर रहे हैं. ये वीडियो लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स इस वीडियो को मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-