Riders Trapped on Rollercoaster: रोलरकोस्टर (Rollercoster) का आनंद शायद ही कोई हो जो नहीं लेना चाहता है, लेकिन क्या हो अगर आप राइड का आनंद ले रहे हैं और बीच में किसी कारणवश राइड रुक जाए. दरअसल, जापान के एक थीम पार्क में एक घंटे से ज्यादा समय तक 35 लोगों के रोलरकोस्टर राइड पर फंसे रहने का मामला सामने आया है. हैरानी की बात ये है कि कुछ लोग कई देर तक राइड के चेयर में उल्टा लटके रहे. मिली जानकारी के अनुसार राइड के दौरान अचानक बिजली चली गई, जिससे लोगों को काफी देर तक फंसे रहना पड़ा.
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को जापान के ओसाका के यूनिवर्सल स्टूडियो में अचानक ब्लैकआउट होने के कारण सब कुछ रुक गया. इस दौरान कुछ लोग रोलरकोस्टर का मजा लेने भी पहुंचे थे. रिपोर्ट के अनुसार ये लोग 12.45 बजे से तब तक फंसे हुए थे जब तक कि पार्क में बिजली बहाल नहीं हो गई. हालांकि बिजली आने के बाद भी कुछ देर तक लोग वहां फंसे रहे. जिसके बाद दोपहर 3 बजे तक फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए आपातकालीन सीढ़ी का इस्तेमाल किया गया और नीचे उतारा गया.
पावर सप्लाई के बाद थीम पार्क शुरू होने में लगता है समय
रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्र में पावर की सप्लाई तो जल्द हो गई थी लेकिन थीम पार्क को फिर से शुरू होने में कुछ घंटों का समय लग जाता है जिसके कारण लोगों को थोड़ी देर और इंतजार करना पड़ा. कंसाई ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन इंक के अनुसार, ब्लैकआउट ने दो क्षेत्रों में अधिकतम 3,200 ग्राहकों को बुरी तरह प्रभावित किया. यह थीम पार्क कोनोहाना वार्ड में स्थित है.
ये भी पढ़ें: