दुनियाभर में कई ऐसी इमारते हैं जिसकी खूबसूरती ही उसका आकर्षण केंद्र है. अपनी सुंदरता के कारण पहचाने जाने वाले कई ऐसी इमारत हैं, जिसमें से कइयों के नाम हमें पता है. जैसे भारत का ताजमहल, चाइना का ग्रेट वॉल. लेकिन इन सब के बीच ऐसी इमारत है जो चांद से भी दिखाई देती है. हम बात कर रहे हैं रोमानिया के संसद भवन (Romania Parliament House) की, इस देश का संसद भवन चांद से नजर आता है. ये इतना बड़ा है कि इसे चांद से भी आसानी से देखा जा सकता है. बड़ा होने के साथ-साथ ये बहुत ही खूबसूरत है.
कहा जाता है कि Nicolae Ceaușescu ने अपनी जनता के लिए काम करने के बदले इस विशाल संसद भवन को बनाने में खर्च किए. तानाशाह की इस करतूत से वहां की जनता बहुत नाराज हुई थी. जिसके बाद देश में रोमानियन क्रान्ति हुई जिसमें तानाशाह और उसकी बीवी को दीवार से सटाकर गोली से उड़ा दिया गया था. इस इमारत को रोमानिया के आखिरी तानाशाह Nicolae Ceaușescu ने बनावाया था.
लाखों मजदूर लगे
इस ससंद भवन को बनाने के लिए लगभग तीन खरब रुपये खर्च किए गए थे और बीस लाख मजदूर लगे थे. इस इमारत के अंदर 23 अलग-अलग हिस्से हैं और उसमें करीब एक हजार बेहतरीन नक्काशीदार कमरे है. इसकी दीवारें 8 मीटर ऊंची है और ये 3 लाख 65 हजार स्क्वायर मीटर में फैली हुई है. ये देखने में बेहद ही खूबसूरत है. ये काफी बड़ा है. हर तरफ हरियाली है और अंदर भी कमाल की कारिगरी की गई है.
ये भी पढ़ें -
जहर से नहीं ऐसे अपनी रक्षा करता है ये सांप, इस डिफेंस सिस्टम की खूबी जानकर चौंक जाएंगे
कोरोना काल में मेहनत से काम करने वाले कर्मचारियों को मालिक ने दिया लाखों का तोहफा, हो रही तारीफ