Watch: धमाल मचा रही रूह अफजा चाय, स्वाद उड़ा सकता है आपके होश
Trending News: इन दिनों सोशल मीडिया पर रूह अफजा चाय का धमाल मचा हुआ है. हर कोई चाय के साथ हुए इस प्रयोग को देख कर हैरान है.
![Watch: धमाल मचा रही रूह अफजा चाय, स्वाद उड़ा सकता है आपके होश Rooh Afza tea making a splash on social media viral video viral news Watch: धमाल मचा रही रूह अफजा चाय, स्वाद उड़ा सकता है आपके होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/09/8d8ed17657a1b73009152d4c2a1f7b15_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News in Hindi: आपको दुनियाभर में चाय और कॉफी पीने के शौकीन पूरी दुनिया में मिल जाएंगे. भारत के ज्यादातर राज्यों में चाय एक ऐसा पेय पदार्थ है, जिसे हर कोई पसंद करता है. वहीं हर घर में यह एक ही तरीके से बनाई जाती है. वहीं हाल के दिनों में चाय को लेकर कई प्रयोग देखें गए हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक स्ट्रीट फूड वेंडर रूह अफजा चाय बेचते देखा जा रहा है. जिसे देख सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान हो गया है.
हमारे देश में चाय सबसे ज्यादा पसंद किया और पीया जाने वाले पेय पदार्थ है. वहीं आज के दिनों में कई स्ट्रीट फूड वेंडर इसे लेकर कई अपडेट ला रहे हैं. जहां देश में ज्यादातर लोग एक एनर्जी ड्रिंक के तौर पर तो कई अदरक वाली चाय को पीना पसंद करते हैं, तो कई लोग कम या बिना चीनी वाली चाय पीना पसंद करते हैं. कई ऐसे भी मिलेंगे जो इलाइची के साथ ही चाय मसाले के साथ इसे पसंद करते हैं.
View this post on Instagram
ऐसे में सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. रेगुलर चाय में रूह अफजा मिलाया जाने का ख्याल भले ही लोगों को नया लग रहा है. लेकिन वीडियो में फूड ब्लॉगर के रिएक्शन को देखकर यूजर्स पहचान गए हैं कि इसका स्वाद किसी भी कीमत में अच्छा नहीं होने वाला है.
फिलहाल वीडियो को दिल्ली के फूड ब्लॉगर चटोरे ब्रदर्स नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में दिल्ली के एक स्ट्रीट वेंडर को रूह अफजा चाय बनाते देखा जा सकता है. वीडियो में दिख रहा स्ट्रीट वेंडर चाय के पतीले में सबसे पहले दूध को मिलाता है, जिसके बाद वह उसमें चाय पत्ती डाल कर पकाता है. अंत में वह उसमें रूह अफजा डाल कर सर्व करता है.
इसे भी पढ़ेंः Watch: दो ट्रकों में दिखी गजब की दोस्ती, रास्ते में जिसने भी देखा वो कहने लगा- 'बहुत याराना है'
वीडियो में फूड ब्लॉगर को चाय का स्वाद लेते देखा जा सकता है. फूड ब्लॉगर जैसे ही चाय की पहली ही सिप लेता है वह नहीं में अपना सिर हिलाता है और चाय को फेंक देता है. इसके साथ ही फूड ब्लॉगर के चेहरे के एक्सप्रेशन चाय को लेकर उसका नजरिया बता देते हैं कि शायद ही कोई इस चाय को ट्राई करेगा.
फिलहाल वीडियो को तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2.4 मिलियन व्यूज मिल गए हैं. वहीं एक लाख 17 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. फिलहाल इस वीडियो को देख कई यूजर्स काफी हैरान हुए हैं. एक यूजर ने इसे देख कमेंट किया है कि वह अब रूह अफजा पीना छोड़ देगा, तो एक अन्य ने कमेंट कर कहा है कि मैं मार्स पर जा रहा हूं.
इसे भी पढ़ेंः Watch: हेवी ड्राइवर निकली ये लड़की, स्कूटी में लगाया ब्रेक तो हुआ कुछ ऐसा कि रुक गई बस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)