Video: शादी में मंडप पर दूल्हे से हो गई ये गलती, उस वक्त कुछ ऐसा हो गया था माहौल! देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शादी की रस्म के दौरान दूल्हे से एक गलती होने पर मेहमानों की उस पर हंसते देखा गया, इसे देख दूल्हन शरमा गई.
![Video: शादी में मंडप पर दूल्हे से हो गई ये गलती, उस वक्त कुछ ऐसा हो गया था माहौल! देखें वीडियो room made a mistake at the mandap during wedding ceremony in viral video Video: शादी में मंडप पर दूल्हे से हो गई ये गलती, उस वक्त कुछ ऐसा हो गया था माहौल! देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/8db586d98bc6df055440dc980954bc951679905346152212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Funny Viral Video: इन दिनों शादियों का सीजन तेज होने के कारण सोशल मीडिया पर भी हमें शादियों की धूम देखने को मिल रही है. रोजाना शादी के मंडप से लेकर बारात के दौरान तहलका मचा रहे बारातियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं लेती है. हाल ही में सामने आए एक ऐसे ही वीडियो में दूल्हे की हरकत को देख यूजर्स के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं.
दरअसल शादी के दौरान कई तरह की रस्म निभाई जाती है. इस दौरान शादी करने वाले दूल्हा और दुल्हन इन रस्मों को करने के दौरान पंडित के इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते हैं. ऐसे में कई बार दूल्हा और दुल्हन पंडित जी के इंस्ट्रक्शन को ठीक से समझ नहीं पाते हैं और छोटी-मोटी भूल करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में दूल्हे को ऐसी ही एक छोटी गलती करते देखा गया है. जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया है.
Three people got married that day 🤧 pic.twitter.com/FRNQa6Ovef
— SwatKat💃 (@swatic12) March 26, 2023
रस्म के दौरान दूल्हे से गलती
सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो को ट्विटर पर @swatic12 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में हम दूल्हा और दुल्हन को शादी के मंडप के रस्मों को पूरा करते देख सकते हैं. जिस दौरान पंडित जी दूल्हे को खुद के सिर पर चंदन का टीका लगाने का इशारा करते हैं. जिस पर पहले दूल्हा अपनी दुल्हन के माथे पर हाथ लगा देता है. फिर पंडित जी इशारे को देख वह अपने सिर पर लगाता है. जिसके बाद वह उस टीके को पंडित जी के माथे पर लगाने की कोशिश करने लगता है.
यूजर्स को भाया वीडियो
दूल्हे को ऐसा करते देख पंडित जी उसके हाथ को रोक देते हैं, जिसे देख वहां खड़े मेहमानों की हंसी नहीं रुकती है. वहीं दूल्हे की इस तरह से खिल्ली उड़ने पर दुल्हन भी शरमा जाती है और उसके चेहरे पर हंसी आ जाती है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख 15 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके अलावा यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए अपने फनी रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: उर्फी जावेद की ही तरह शख्स ने पहना बोरी से बना कुर्ता, यूजर्स ने दिए फनी रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)