Trending Funny Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां मौजूद फनी वीडियो को देखकर यूजर्स का दिन बन जाता है. कुछ वीडियो तो इतने ज्यादा दिलचस्प और मजेदार होते हैं कि उनको देखकर हंसी पर काबू पा पाना नामुमकिन सा हो जाता है. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों वायरल हुआ है, जिसमें एक मुर्गे को परेड कर रहे सैनिकों की नकल उतारते देखा गया है. परेड कर रहे सैनिकों की हुबहू नकल उतारते मुर्गे को देख आपको मजा आ जाएगा. आपने कभी इतना मजेदार वीडियो नहीं देखा होगा.


ट्विटर पर एक बहुत ही फनी वीडियो (Viral Funny Video) आजकल सामने आया है जिसे देखकर किसी के भी होश जायेंगे. वीडियो देखकर ये यकीन कर पाना मुश्किल होगा कि कोई मुर्गा भी ऐसे परेड कर सकता है. जी हां, सही सुना आपने, इस वायरल वीडियो में आप एक मुर्गे को परेड करता हुआ देखेंगे. वैसे तो कुत्ते, चिंपांजी, पांडा, आदि जानवरों को आपने अक्सर इंसानों की नकल उतारते देखा होगा, लेकिन ऐसा पहली बार है कि कोई मुर्गा, इंसानों की नकल उतार रहा है.


वीडियो देखिए:






मजेदार है ये वायरल वीडियो


वीडियो (Funny Video) में आपने देखा कि कुछ सैनिक, सड़क पर परेड कर रहे हैं और वहीं किनारे एक मुर्गा भी मौजूद होता है. ये मुर्गा, सैनिकों की नकल उतारते हुए उनकी तरह ही अपने कदमों उठाकर आगे बढ़ाता हुआ वीडियो में नजर आता है. इस पूरे नजारे को देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक सकता है. इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज और लाइक मिल चुके हैं. यही वजह है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें:


विशालकाय अजगर का शख्स ने नंगे हाथों किया रेस्क्यू, वीडियो देख रह जाएंगे दंग