Trending News: बिल्लियां इंसान के साथ घुल मिलकर रहने वाला एक घरेलू जानवर है जिसे लोग बड़े शौक से पाला करते हैं. कई बिल्लियां अपने मालिक के साथ अपनी पूरी उम्र गुजार देती है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के नॉरफॉक में स्थित एक घर में दुनिया की सबसे बूढ़ी बिल्ली की मौत हुई जिसकी उम्र 33 साल थी. इस बिल्ली की नाम रोजी था जो कि 1991 में पैदा हुई थी. फिलहाल दुनिया की सबसे बूढ़ी जीवित बिल्ली 28 साल की फ्लोसी है जिसका जन्म 1995 में हुआ था.


1995 में रोजी को लीला ने गोद लिया था


रोजी की मालिक लीला कहती हैं कि उन्होंने रोजी को तब गोद लिया था जब वो एक छोटा बच्चा थीं. रोजी को लेकर वो भावुक रहीं और फिर कहने लगीं कि उन्हें रोजी की बहुत याद आती है. आगे रोजी को याद करते हुए लीला ने कहा कि वह बहुत बीमार थी और एक दिन हम उसे घर पर अकेला छोड़कर गए तो वो घर के गलियारे में जाकर सो गई, उसके बाद वो कभी उठी ही नहीं. लेकिन उसके साथ मेरी बहुत सारी अच्छी यादें हैं और मुझे खुशी है कि हमने बहुत सारा और अच्छा समय एक साथ गुजारा. लीला ने बताया कि रोजी को खाना और सोना बेहद पसंद था और वह अक्सर लीला के घर की खिड़की में झपकी लेती हुई पाई जाती थी, वह घर में रहते हुए परिवार का एक अटूट सदस्य बन गई थी.


यह भी पढ़ें: एयरलाइन कंपनी ने सुनाया स्टाफ को अंडरवियर पहनने का अजीब फरमान, क्वालिटी से भी नहीं कर सकते समझौता


पेट लवर है रोजी की मालकिन लीला


90 के दशक में लीला के पास एक बिल्लियों के रखरखाव करने वाली संस्था आई थी, जिसके पास एक बच्चा था जो कि अनाथ था, इस बिल्ली के बच्चे से एक परिवार की बेटी को एलर्जी थी जिसके बाद इस बच्चे को संस्था के सुपुर्द कर दिया गया था. यही बिल्ली का बच्चा बड़ा होकर रोजी बना, जिसे फिर से घर देने की जरूरत थी. लीला ने पहले भी एक आवारा कुत्ते को बचाया था, इसलिए उसने खुशी खुशी रोजी का घर में स्वागत किया और फिर उसी की होकर रह गई. लीला एक विधवा महिला है जिन्हें जानवरों से खासा लगाव है.


यह भी पढ़ें: ओके टाटा, खतम...'किम जोंग उन' के सामने जवान ने कर दी ऐसी जानलेवा गुस्ताखी, वायरल हुआ वीडियो


गिनीज बुक वालों ने भी किया था संपर्क


रोजी के माता पिता के बारे में लीला ने बताया कि रोजी की मां एक चिथड़ेदार कछुए के रंग की बिल्ली थी तो वहीं रोजी एक जिंजर टॉम की बेटी थी जो उसका पिता था. रोजी के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एक प्रवक्ता ने भी रजिस्ट्रेशन करने को लीला से संपर्क किया था, लेकिन किन्हीं वजहों से वो ऐसा नहीं कर पाई. आपको बता दें कि रोजी से पहले सबसे बूढ़ी उम्र की बिल्ली ऑस्टिन, टेक्सास की क्रीम पफ है, जिसका जन्म 3 अगस्त, 1967 को हुआ था और वह 6 अगस्त, 2005 तक जीवित रही जिसकी उम्र 38 साल और तीन दिन थी.


यह भी पढ़ें: शराब के नशे में मौत से खेल रहा था शख्स, कोबरा ने किया वार तो सीधे पहुंच गया अस्पताल