अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं और आपका कोई साथी स्टेशन पर छूट गया है. और ट्रेन चल पड़ी है तो फिर आप चेन खींचकर ट्रेन को रोक देते हैं. या फिर आगे ट्रैक में कोई गड़बड़ी हो तो फिर ट्रेन को आगे बढ़ने से रोक दिया जाता है. या अगर लाइन क्लियर ना हो तो ट्रेन आउटर स्टेशन पर रोक दी जाती है. लेकिन आपने कभी यह सुना है कि किसी हंस ने अकेले ही ट्रेन रोक दी हो. लंदन में ऐसा ही कुछ हुआ है. लंदन में एक हंस की वजह से ट्रेन को रोकना पड़ा है. सोशल मीडिया पर जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
हंस के चलते रोकनी पड़ी ट्रेन
सोशल मीडिया क वायरल हो रहा यह वीडियो लंदन का है. लंदन के सबअर्ब बिशप स्टॉर्टफोर्ड स्टेशन पर एक ट्रेन के सामने हंस खड़ा हो गया. जिस वजह से ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी. हंस के चलते बिशप स्टॉर्टफोर्ड स्टेशन से होकर गुजरने वाली रेल लाइन पर सेवा ठप्प हो गई. जिसके चलते बहुत से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. ड्राइवर ने उस हंस को हटाने की खूब कोशिश की लेकिन हंस अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ. आप सोच रहे होंगे छोटा सा तो हंस था. कोई उसे हाथों से हटाकर दूर कर सकता था. लेकिन क्यों किसी ने उसे हटाया नहीं. दरअसल लंदन में चिह्नित हंस ब्रिटिश शाही परिवार की संपत्ति माने जाते है. इसके लिए कानूनी नियम है. उन्हें आम जनता नहीं छू सकती है. इसलिए इस हंस को किसी ने नहीं छुआ. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
लोगों ने भी दी प्रतिक्रिया
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rt नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों की काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'और जब भारत में गायों को इज्जत दी जाती है तब यह लोग हंसते हैं.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'क्या ही बेवकूफी भरा नियम है' एक और यूजर ने लिखा है 'मुंबई लोकल होती तो कब का उड़ाके जाती'
यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर बनाया खाना, सुखाए कपड़े, मुंबई का ऐसा नजारा देख पुलिस भी हैरान