RPF Staff Rescues Woman: सोशल मीडिया पर आए दिन ही चलती ट्रेन में हो रहे हादसे के मामले सामने आते रहे हैं. अपनी लापरवाही के कारण ऐसे हादसे होना आम बात है. इसी क्रम में ठाणे के कल्याण स्टेशन का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो 29 नवंबर का है. दरअसल वीडियो में एक महिला को चलती ट्रेन पर चढ़ते देखा जा सकता है. जैसे-जैसे महिला ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रही था वैसे ही ट्रेन की रफ्तार भी बढ़ती जा रही थी, और अचानक ही महिला नीचे गिर जाती है. हालंकि राहत वाली बात ये है कि वह प्लैटफॉर्म पर गिरने के कारण वह किसी भी दुर्घटना का शिकार होने ने बच जाती है.
वहीं दूसरी तरफ महिला को प्लैटफॉर्म पर गिरते देख पास मौजूद RPF जवान ने भाग कर उसे उठा लिया और उसकी जान बच गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जाने के साथ ही वायरल होने लगा और लोगों ने जवानों की जमकर तारीफ की. कई यूजर ने तो महिला की जान बचाने वाले जवान को हीरों तक कह डाला.
71 साल की है वीडियो में दिखने वाली महिला
RPF डिपार्टमेंट के अनुसार वीडियो में दिखने वाली महिला 71 साल की है और करीब डेढ़ बजे ठाणे के कल्याण रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर चार पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान ट्रेन की स्पीड बढ़ी और महिला नीचे गिर गई. उन्होंने बताया कि उस वक्त ड्यूटी पर तैनात जवान का नाम उपदेश यादव है और उन्होंने दूर से ही देख लिया था कि महिला प्लैटफॉर्म पर गिर गई है. जिसके बाद जवान भागकर प्लैटफॉर्म पर पहुंचा और महिला को उठाया.
महिला ने जवान को कहा धन्यवाद
हादसे का शिकार होते होते बची महिला ने अपना नाम सरुबाई महादेव कासुर्डे बताया है. उन्होंने कहा कि उस वक्त जब वो ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी तब पसीने के कारण उसका हाथ फिसल गया और वह प्लैटफार्म पर गिर पड़ीं. वहीं महिला ने उस वक्त उसकी जान बचाने वाले RPF के जवान को धन्यवाद कहते हुए आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें: