Video: चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिरा यात्री, RPF कांस्टेबल ने यूं बचाई जान
RPF महिला कांस्टेबल ने तुरंत एक्शन लेते हुए शख्स को प्लेटफॉर्म पर खींच लिया, इस वजह से कोई हादसा होने से टल गया.
Chennai: एक यात्री ट्रेन खुलने के साथ तेजी से प्लेटफॉर्म पर उतर रहा था. इस दौरान यात्री ट्रेन से कुचलने से बाल-बाल बचा. प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरपीएफ महिला कांस्टेबल ने त्वरित एक्शन लेते हुए शख्स को प्लेटफॉर्म पर खींच लिया, जिससे कोई हासदा होने से टल गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को दक्षिण रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. दरअसल, वीडियो चेन्नई एग्मोर स्टेशन का है, जहां ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की महिला कांस्टेबल ने यात्री को चलती ट्रेन के नीचे कुचलने से बचाने में मदद की.
Commendable lifesaving act by lady RPF constable at Chennai Egmore
— Southern Railway (@GMSRailway) April 26, 2022
Ms. A. Mathuri, the on-duty RPF constable at Chennai Egmore swiftly reacted on noticing a passenger falling from moving train and pulled him back to safety
Safety matters!
Never board/alight from speeding train pic.twitter.com/rn5vVZRwYn
आरपीएफ के चेन्नई डिवीजन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ए माथुरी रविवार रात को स्टेशन पर गश्त ड्यूटी पर तैनात थीं. इस दौरान एक अज्ञात शख्स स्टेशन से प्रस्थान कर रही रॉकफोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन से प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था, तभी वो फिसल कर गिर पड़ा.
तुरंत बाद कुछ यात्री मदद के लिए दौड़े
उन्होंने बताया कि जैसे ही शख्स ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गैपिंग के नीचे गिरने ही वाला था कि माथुरी ने उसे तेजी से प्लेटफॉर्म के फर्श पर खींच लिया. इसके तुरंत बाद कुछ यात्री मदद के लिए दौड़े और उस शख्स को खींच कर सुरक्षित दूर ले गए. आरपीएफ अधिकारी ने कहा कि पूछताछ करने पर पता चला कि उस शख्स के पास न ही ट्रेन का टिकट और न ही प्लेटफॉर्म टिकट था. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग आरपीएफ कर्मी की बहादुरी की खूब सराहना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
America: अमेरिकी शख्सियतों की अपील, भारत के साथ संबंधों में सुधार करे पाकिस्तानी सरकार