Trending Video: दुनिया में कई घटनाएं ऐसी होती हैं जो कि रोंगटे खड़े कर देती है. कई सारे वीडियो ऐसी घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप सिहर उठेंगे और घबरा जाएंगे. जी हां, स्कूली बच्चों से भरा हुआ क्लास रूम जिसमें बच्चे सुकून से पढ़ रहे हैं. ऐसे में क्लास रूम में कुछ यूं होता है कि बच्चों की जान पे बन आती है. दरअसल, क्लासरूम में लगा सिलिंग फेन क्लास में बैठी छात्रा पर गिर पड़ता है जिससे सभी लोग हैरान रह जाते हैं.

अचानक गिर गया पंखा

मामला है मध्य प्रदेश के सीहोर का, जहां जिले के पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल का. स्कूल की कक्षा हॉल में सिलिंग फेन गिर गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि क्लास बच्चों से खचाखच भरी हुई है. सब कुछ शांति के साथ चल रहा है और बच्चे अपनी पढ़ाई में मशगूल है. तभी क्लासरूम में लगा सिलिंग फेन अचानक कोने में लगी बेंच पर बैठे बच्चों पर गिर जाता है. जिससे क्लास रूम में दहशत मच जाती है.


देखें वीडियो







हाथ को छूते हुए गिरा पंखा

दरअसल, स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ाई के दौरान चलता हुआ पंखा एक छात्रा के ऊपर गिर गया. पंखा गिरते हुए छात्रा के हाथ को छूकर गिरा. इस हादसे में छात्रा मामूली रूप से घायल हो गया. इसके बाद आनन फानन में छात्रा को पुष्पकल्याण अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के निर्देश दिए.घटना क्लासरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजब सिंह राजपूत ने कहा कि इलाके के पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा तीसरी में पंखे का नट टूटने की वजह से छात्रा के सिर के नजदीक होकर गिरा. फिलहाल छात्रा को भोपाल के एक अस्पताल में रेफर किया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन को हिदायत दी गई है समस्त पंखों की जांच की जाए.


यूजर्स हुए हैरान


Be harami नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को 1.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं वीडियो को 26 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर हैरानी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....यह तो बचपन का डर अनलॉक हुआ है. एक और यूजर ने लिखा...ओह माय गॉड, किली बच्चे को चोट तो नहीं लगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यह डर तो हमें बचपन में हमेशा लगा रहता था.



यह भी पढ़ें: Video: समंदर नहीं सड़कों पर जाल लेकर मछली पकड़ने पहुंचे मछुआरे, मुंबई का वीडियो हो रहा वायरल