चाय के साथ रोज Rusk खाते हैं? बनाने का तरीका देख घिन से भर जाएगा मन, देखें VIDEO
Video; वीडियो में बेकिंग प्रोसेस को भी दिखाया गया है. फिर पैकिंग करते भी देखा जा सकता है. खास बात है कि पूरे प्रोसेस में हाइजीन का जरा सा भी ख्याल नहीं रखा गया है.
Rusk Making Video: सुबह-शाम चाय पीना लोगों की आदत होती है. चाय नहीं मिलने पर दिन अधूरा सा रहता है. चाय के साथ अक्सर लोग बिस्कुट, नमकीन या मठरी खाना पसंद करते हैं. वहीं, कुछ लोग रस्क या टोस्ट खाना भी पसंद करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो को देखकर आप रस्क खाने के कतराने लगेंगे. वीडियो को देखकर शायद आप रस्क खाना हमेशा के लिए भूल जाएं. वीडियो में कुछ ऐसा दिखाया गया, जिसकी लोग कल्पना भी नहीं कर सकते थे.
दरअसल, एक्स (X) पर वायरल वीडियो को (@Ananth_IRAS) नाम के ऑफिसर ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, 'अगर ये सच है, तो मैं दोबारा रस्क खाते हुए मुझे डर लगेगा.' 35 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन चार वर्कर्स मिलकर गंदगी में ही रस्क तैयार कर रहे हैं. इसके बाद वह बड़े से कंटेनर में इंग्रीडिएंट्स मिलाते दिख रहे हैं. वीडियो में बेकिंग प्रोसेस को भी दिखाया गया है. फिर पैकिंग करते भी देखा जा सकता है. खास बात है कि पूरे प्रोसेस में हाइजीन का जरा सा भी ख्याल नहीं रखा गया है. यही वजह है कि लोगों को यह वीडियो जरा भी पसंद नहीं आ रहा है.
If this is true, I dread having a toast again! 🙄 #Food #hygiene pic.twitter.com/VXP9dkFp8A
— Ananth Rupanagudi (@Ananth_IRAS) November 20, 2023
लोगों का भड़का गुस्सा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इससे बेहतर है कि आप खुद ब्रेड तैयार कर लें.' एक और यूजर ने लिखा, 'यकीन नहीं होता कि जो हम खा रहे हैं, वो गंदगी से भरा है.' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'बेहद घटिया वीडियो.'
ये भी पढ़ें-
VIDEO: शेरों ने विशालकाय मगरमच्छ को बनाया अपना शिकार, मिनटों में कर दिया काम तमाम, देखें वीडियो