Russia Ukraine War Footage: रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine War) जारी है. तीन महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक दोनों देशों के बीच किसी तरह का कोई समझौता नहीं हुआ है. रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है. रूसी हमले में यूक्रेन को काफी नुकसान पहुंचा है. इस हमले में यूक्रेन के स्कूल, होटल, रेस्टॉरेंट, कॉलेज, रिहायशी इलाके बुरी से क्षतिग्रस्त हुए हैं. 


यूक्रेन में बर्बादी को दिखाता एक और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आया है. ये वीडियो यूक्रेन के शहर चेर्नीहीव (Chernihiv) का है. 11 जून को इस वीडियो को ड्रोन के माध्यम से बनाया गया. इस वीडियो में सेंट्रल चेर्नीहीव के एक होटल को दिखाया गया है.  



मिली जानकारी के अनुसार, ये होटल रूसी एयर स्ट्राइक (Russian Air Strike) में नष्ट हो गया था. इस फुटेज में आप एक रिहायशी बिल्डिंग का मलबा और एक जले हुए बार को भी देख सकते हैं. वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि एयर स्ट्राइक कितनी भयंकर और भीषण रही होगी. 


रूस-यूक्रेन विवाद क्या है?


रूस चाहता है कि नाटो पूर्वी यूरोप में अपना विस्तार फौरन बंद करे. इससे उसे खतरा है. ब्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) कई बार कह चुके हैं कि यूक्रेन का NATO में शामिल होना रूस को किसी कीमत पर मंजूर नहीं है. वो इसकी लिखित गारंटी चाहते हैं कि यूक्रेन नाटो में नहीं जाएगा. रूस ये भी चाहता है कि नाटो रूस के आसपास अपने देशों द्वारा हथियारों की तैनाती बंद करे. 


दूसरी ओर, यूक्रेन की सेना काफी छोटी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के पास करीब 8.5 लाख सैनिक हैं तो यूक्रेन के पास महज 2 लाख जवान हैं. दोनों के रक्षा बजट में भी काफी अंतर है. यूक्रेन को रूस से खतरा महसूस होता है, इसलिए वह अपनी आजादी बरकरार रखने के लिए ऐसे सैन्य संगठन की जरूरत महसूस करता है जो उसकी रक्षा कर सके और उसके लिए NATO से बेहतर कोई दूसरा संगठन नहीं हो सकता. क्योंकि उसके आसपास के कई दोस्त पहले से नाटो के सदस्य हैं.


ये भी पढे़ं- यूकेनी राष्ट्रपति Zelensky का दावा- रूसी गोलाबारी के दौरान मोनेस्ट्री में लगी आग, देखिए Video


ये भी पढे़ं- Gun Reform Rally में भगदड़ मचाने वाले शख्स की हुई गिरफ्तारी, सामने आया वीडियो