Russia Ukraine War Update: रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से जंग जारी है. इस जंग का अंत कब होगा इस बारे में अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता. आए दिन रूस, यूक्रेन पर सेना की मदद से हमले कर रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अब रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) के रिहायशी इलाकों (Residential Areas) को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. 


हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. रूस ने यूक्रेन के एक पूरे गांव को तबाह कर दिया है. इस वीडियो को खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Ukraine President Volodymyr Zelensky) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है. 






'रूसी आंतकवादियों ने किया हमला'


उन्होंने वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'यूक्रेन स्थित जकोटा के एक गांव को रूस ने तबाह कर दिया है. रूस आकंतवादियों ने आम लोगों को निशाना बनाया और उन्हें गोलियां मारी. हर किसी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा, जिसने हमारी जिंदगियों को तबाह किया है.'


दोनों देशों को हुई हथियारों की कमी


गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन की जंग अब छठवें महीने में पहुंच गई है. इस भीषण और बेहद लंबी जंग से दोनों ही देशों की सेनाएं (Army) थककर चूर हो गई हैं, लेकिन अभी भी जोरदार वार और पलटवार का दौर जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रूस और यूक्रेन की सेनाएं हथियारों से खाली होती जा रही हैं. 


ये भी पढ़ें- Viral Video: ATM मशीन में फंसा डेबिट कार्ड, शख्स ने निकालने के लिए लगाई अजीबोगरीब तरकीब


ये भी पढ़ें- Shocking: शख्स ने स्कूटी पर लगाया गद्दा और लेटकर चलाई स्कूटी, वीडियो देख आपके होश उड़ जाएंगे